KKR vs RR, IPL 2024 : संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम ने इंडयिन प्रीमयिर लीग IPL 2024 में धूम मचा दी है। राजस्थान टीम ने मंगलवार (16 अप्रैल) को ईडन गार्डन्स में खेले गए रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 विकेट से करारी शिकस्त दी।

इस जीत के साथ ही राजस्थान टीम ने पॉइंट्स टेबल में अपना नंबर-1 का ताज बरकरार रखा है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम ने अब तक 7 में से 6 मुकाबले जीते हैं। इस जीत के साथ अब राजस्थान टीम अपनी नंबर-1 की पोजिशन मजबूत कर ली है। दूसरी ओर कोलकाता टीम ने अब तक 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं।

नरेन की तूफानी शतकीय पारी से बना बड़ा स्कोर
मैच में टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी कोलकाता टीम ने 6 विकेट गंवाकर 223 रन बनाए। टीम के लिए सुनील नरेन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 49 गेंदों पर शतक जड़ दिया. मैच में नरेन ने 56 गेंदों पर कुल 109 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 13 चौके जमाए।
जबकि अंगकृष रघुवंशी ने 30 रन बनाए। दूसरी ओर राजस्थान टीम के सभी गेंदबाजों की जमकर धुलाई हुई। इसी बीच आवेश खान ने किफायती गेंदबाजी की और 2 विकेट झटके। कुलदीप सेन को भी 2 सफलता मिली। ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल को 1-1 सफलता मिली।

सिद्धार्थ आनंद संग मैदान में पहुंचे शाहरुख
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के केकेआर वर्सेज राजस्थान रॉयल्स मैच में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को चीयर करने पहुंचे हैं। यहां वे अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ पहुंचे। कैजुअल लुक में शाहरुख ने एक सफेद टी-शर्ट चुनी, जिसे उन्होंने जींस और अपना सनग्लासेस पहने थे। केकेआर के सोशल मीडिया हैंडल ने मैच से एक वीडियो जारी किया जिसमें शाहरुख को स्टाइल में एंट्री करते हुए स्पॉट हुए। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, केकेआर का लकी चार्म ईडन में आ गया है। एसआरके के साथ पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद भी थे।
राजस्थान-केकेआर के बीच रोमांचक मुकाबला
केकेआर और राजस्थान टीमें जब भी आमने-सामने आई हैं, तब फैन्स को रोमांचक जंग देखने को मिली है। दोनों टीमों के बीच 29 मैच खेले गए हैं। इसमें दोनों टीमों ने बराबर 14-14 मैच जीते हैं, 1 मैच बेनतीजा रहा।
कोलकाता टे राजस्थान हेड टू हेड
कुल मैच- 29
केकेआर ने जीते- 14
राजस्थान जीते- 14
बेनतीजा- 1
यह भी पढ़े: KKR vs LSG, IPL 2024: कोलकाता और लखनऊ के बीच मैच में एक गेंद पर लुटा दिए 14 रन…
मैच में ये है राजस्थान-कोलकाता की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स- फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल।