बूंदी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) मुख्यालय के निर्देश पर कोटा देहात इकाई द्वारा शनिवार देर शाम को बूंदी में कार्यवाही करते हुये पवन कुमार गौतम तकनीशियन-द्वितीय कार्यालय अधिशासी अभियंता, JVVNL बूंदी एवं उसके दलाल हरिनारायण पांचाल ठेकेदार (प्राईवेट व्यक्ति) को परिवादी से 15 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Arrested red handed while taking bribe amount of Rs 15 thousand) किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की कोटा देहात इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी माताजी के नाम की कृषि भूमि पर विद्युत कनेक्शन (Electricity connection on agricultural land) की फाइल पास करवाने की एवज में आरोपी ठेकेदार हरिनारायण पांचाल (प्राईवेट व्यक्ति) द्वारा सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता आदि के नाम पर 40 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस शिवराज मीणा के सुपरवीजन में एसीबी की कोटा देहात इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह कानावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर शनिवार को पुलिस निरीक्षक राजपाल सिंह द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुये आरोपी ठेकेदार हरिनारायण पांचाल (Accused contractor Harinarayan Panchal) (प्राईवेट व्यक्ति) को परिवादी से 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। मामले में संलिप्तता के आधार पर आरोपी पवन कुमार गौतम तकनीशियन-द्वितीय (Pawan Kumar Gautam Technician-II) को भी गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े: जोधपुर में ED की बड़ी कार्रवाई, 37.5 लाख रुपए जब्त, ऑनलाइन ठगी के मामले में छापेमारी
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ एवं कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।