in ,

Hero जल्द लॉन्च करेगी अपनी पॉवरफुल बाइक Marveric 440, रॉयल एनफील्ड को देगी टक्कर, जानें डिटेल

Hero will soon launch its powerful bike Marveric 440, will compete with Royal Enfield, know details

Hero Mavrick 440 India Launch: दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनीयों में शुमार हीरो मोटोकॉर्प अपनी अब तक की सबसे शक्तिशाली मोटरसाइकिल, मावरिक 440 लॉन्च करने जा रही है। इस मोटरसाइकिल के साथ, बाइक निर्माता अत्यधिक प्रतिस्पर्धी, मिड रेंज सेगमेंट में शुरुआत करेगा। इस सेगमेंट में वर्तमान में चेन्नई स्थित निर्माता रॉयल एनफील्ड का वर्चस्व है, लेकिन अन्य बाइक निर्माताओं ने पाई में अपनी हिस्सेदारी को ध्यान में रखते हुए इस श्रेणी में अपना वर्चस्व बढ़ाना शुरू दिया है।

Hero Mavrick 440 – डिज़ाइन
जबकि मावरिक 440, जो कि हार्ले-डेविडसन एक्स 440 के साथ अपनी बुनियाद साझा करेगा- यूएस-बेस्ड मार्के और हीरो द्वारा को-इवोल्वड किया गया है। स्पाई शॉट्स में डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है।

अब तक उपलब्ध डिटेल्स के आधार पर, इसमें एच-आकार के एलईडी डीआरएल और एलईडी टर्न सिग्नल के साथ एक गोल हेडलैंप मिलता है।
अन्य डिटेल्स में एक रिप्रोफाइल, मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक फ्लैट हैंडलबार, एक सिंगल-पीस सीट, एक छोटा फ्रंट फेंडर शामिल है, जिसमें सबसे बड़ा आकर्षण एक्स 440 के साथ पेश की गई यूएसडी यूनिट्स के विपरीत, फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स है।

Hero Mavrick 44023 जनवरी 2024 को होगी लॉन्च
मोटरसाइकिल 23 जनवरी 2024 को लॉन्च होने वाली है, क्योंकि बाइक निर्माता आने वाले महीनों में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की तैयारी कर रहा है।

Hero Mavrick 440- इंजन
मावरिक 440, जैसा कि आपने अनुमान लगाया होगा, अपने हार्ले सिबलिंग की तरह 440cc सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन का उपयोग करेगा।

Hero Mavrick 440विशेषताएं
निर्माता ने हाल ही में मोटरसाइकिल का एक वीडियो टीज़र साझा किया है, जिससे इसकी विशेषताओं के बारे में कुछ और जानकारी की पुष्टि हुई है। जैसा कि ब्रांड के सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किए गए वीडियो में देखा गया है, मोटरसाइकिल को पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और अन्य सुविधाएं होने की संभावना है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से मुकाबला
Hero Mavrick 440 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2 लाख रुपये हो सकती है, जिससे कि यह 300 सीसी से ज्यादा पावरफुल मोटरसाइकल सेगमेंट में टॉप सेलिंग रॉयल एनफील्ड के साथ ही होंडा सीबी350 जैसी बाइक को कड़ी टक्कर दे सकेगी। ऐसे समय में जब भारतीय बाजार में पावरफुल बाइक्स की डिमांड बढ़ रही है, ऐसे में रॉयल एनफील्ड के साथ ही यामाहा, होंडा, जावा, येजदी समेत अन्य कंपनियों से मुकाबले को हीरो अपनी मेवरिक को किन खास खूबियों के साथ पेश कर सकती है, आप भी संभावित डिटेल जानें।

पावरफुल इंजन
Hero Mavrick 440 में 440cc का बीएस6 2.0 इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 27.37 पीएस तक की मैक्सिमम पावर और 38 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिल सकते हैं। बाद बाकी इसके दोनों पहिये में डिस्क ब्रेक्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, एबीएस समेत और भी बाहरी खूबियां देखने को मिल सकती है।

राउंड हेडलैंप
लुक और डिजाइन की बात करें तो टेस्ट म्यूल को देखने से पता चलता है कि Hero Mavrick 440 में राउंड हेडलैंप, चौड़ा हैंडलबार, बड़ा सा फ्यूल टैंक, अलॉय व्हील और सिंगल पॉड टीएफटी कंसोल देखने को मिलेगा। इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने सो मिल सकते हैं, जिसमें ट्रिपर नैनिगेशन समेत काफी सारी जानकारियों को देखा जा सकेगा।

Jawa 350 और Royal Enfield Classic 350 में से ख़रीदे कौनसी बाइक

नियो-रेट्रो क्रूजर स्टाइल!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Hero Mavrick 440 का लुक और डिजाइन हार्ली डेविडसन से कुछ अलग हो सकता है, खास तौर पर रियर लुक। इसमें ऑल एलईडी लाइट्स, हीरो के सिग्नेचर एच शेप वाले डीआरएल के साथ ही आकर्षक डिजाइन भी देखने को मिल सकते हैं। हीरो मोटोकॉर्प अपनी सबसे पावरफुल मोटरसाइकल मेवरिक 440 को नियो-रेट्रो क्रूजर स्टाइल के साथ पेश कर सकती है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Gold And Silver Rate Today: Gold became costlier, silver also rose, know today's latest prices.

Gold And Silver Rate Today : सोना हुआ महंगा, चांदी में भी आई तेजी, जानें आज के ताजा भाव

In Rajasthan, CBI arrested 3 people including SGST inspector for taking bribe of Rs 10 lakh.

राजस्थान में CBI ने 10 लाख की रिश्वत लेते SGST निरीक्षक सहित 3 को किया गिरफ्तार