जयपुर। राजधानी में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रिश्वत मामले में मत्स्य विभाग के डायरेक्टर प्रेमसुख बिश्नोई (Fisheries Department Director Premsukh Bishnoi) और एडिशनल डायरेक्टर राकेश देव को गिरफ्तार (Additional Director Rakesh Dev arrested) किया है। एसीबी टीम ने दोनों अफसरों को रंगे हाथों 35 हजार रुपए की घूस लेते ट्रेप किया (Trapped while taking bribe of Rs 35 thousand) है। दोनों पकड़े गए आरोपियों में से प्रेमसुख बिश्नोई आईएएस अफसर है। एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि फिलहाल इन दोनों ऑफिसर्स से डीआईजी डॉ. रवि के नेतृत्व में पूछताछ जारी है।
लाइसेंस जारी करने के बदले मांगी एक लाख की रिश्वत
एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि एक परिवादी ने एसीबी में शिकायत की थी, जिसमें बताया था कि टोंक के अन्नपूर्णा तालाब में मछली पकड़ने और मछली का परिवहन का मत्स्य विभाग से लाइसेंस लेना था, लाइसेंस के बदले विभाग के डायरेक्टर आईएएस प्रेमसुख बिश्नोई और एडिशनल डायरेक्टर राकेश देव उससे 1 लाख रुपए की रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहे थे। परेशान होकर उसने जयपुर के ACB कार्यालय में मामला दर्ज करवाया।
जहां डीआईजी डॉ. रवि (DIG Dr. Ravi) के निर्देशन में एडिशनल एसपी हिमांशु कुलदीप ने शिकायत का सत्यापन किया, जो सही पाई गई। इसके बाद दोनों के लिए ट्रेप का जाल बिछाया गया। योजना तैयार कर शुक्रवार को दोनों आरोपियों को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़े: राजस्थान में CBI ने 10 लाख की रिश्वत लेते SGST निरीक्षक सहित 3 को किया गिरफ्तार
बीकानेर का रहने वाला है आईएएस प्रेमसुख बिश्नोई
एसीबी की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी आईएएस प्रेमसुख बिश्नोई बीकानेर निवासी है, जबकि दूसरा आरोपी राकेश देव जयपुर का रहने वाला है। फिलहाल दोनों से आगे पूछताछ लगातार एसीबी मुख्यालय में की जा रही है। साथ ही एसीबी की एक टीम दोनों आरोपियों के ठिकानों पर तलाशी ले रही है। आरोपी प्रेमसुख बिश्नोई पहले आरएएस था फिर प्रमोशन के बाद आईएएस बन गया।