Jharkhand – झांसी में एक बेहद मार्मिक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें प्रेम-प्रसंग (love affair) के जटिल रिश्तों ने दो जिंदगियों को लील लिया। पहले प्रेमिका ने जहर निगलकर जिंदगी से विदा ली, तो उसकी मौत की खबर सुनकर प्रेमी ने भी ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल Police मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
क्या है पूरी कहानी?
मृतका की पहचान 20 वर्षीय कामिनी राजपूत के रूप में हुई है, जिनकी शादी लगभग एक साल पहले आजाद राजपूत से हुई थी। दोनों की एक 8 महीने की बच्ची भी है। कामिनी का मायका झांसी के बबीना क्षेत्र के ग्वाबली गांव में है, जबकि ससुराल भड़रा गांव में है।
परिवार और पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, कामिनी का शादी से पहले एक युवक, रविंद्र (जो उसी गांव का रहने वाला है), से प्रेम संबंध था। कहने को तो शादी के बाद कामिनी की ज़िंदगी आगे बढ़ चुकी थी, लेकिन शायद पुराने रिश्ते के जख्म भरे नहीं थे।
उस रात आखिर क्या हुआ?
सूत्रों के अनुसार, 23 जुलाई की रात रविंद्र ने कामिनी को फोन कर घर के पीछे बुलाया। दोनों ने साथ बैठकर सल्फास की गोली (sulfas tablet) मुंह में ली। जहां कामिनी ने गोली जहर समझकर निगल ली, वहीं रविंद्र घबरा गया और उसे थूक दिया। कामिनी की हालत बिगड़ने पर वह घर पहुंची और छोटे भाई को आपबीती बताई। घरवालों ने आनन-फानन में Hospital पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नही सके।
प्रेमी ने भी चुना मौत का रास्ता
कामिनी की मौत की खबर जब रविंद्र तक पहुंची, तो वह सदमे में घर से निकल गया। बाद में उसका शव मध्य प्रदेश के दतिया जिले में ललितपुर रेलवे ट्रैक पर मिला। पुलिस के अनुसार, रविंद्र के भी चार साल पहले शादी हो चुकी थी।
समाज और परिवार के लिए सबक
यह घटना किसी को भी हिलाकर रख सकती है। परिजनों के मुताबिक, कामिनी घर आई थी, सबकुछ सामान्य लग रहा था। किसी को भनक नहीं थी कि उनके घर की बहू और बेटी अंदर ही अंदर इतनी बड़ी जद्दोजहद से गुजर रही है।
ज़रूरी संदेश
आत्महत्या कोई समाधान नहीं है। अगर आपके या आपके किसी करीब के मन में इस तरह के विचार आते हैं, तो यह गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है। तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 या टेली-मानस हेल्पलाइन 1800914416 पर संपर्क करें। आपकी पहचान और बातचीत पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको मार्गदर्शन देंगे।
क्योंकि, जान है तो जहान है।