in

गुजरात के राजकोट TRP गेमिंग जोन में लगी भीषण आग, हादसे में 9 बच्चों सहित अब तक 24 मौत

Fire breaks out in Gujarat's Rajkot TRP gaming zone, 24 dead including 9 children so far in the accident

राजकोट। गुजरात के राजकोट में टीआरपी (TRP) गेम जोन में भीषण आग लगने से 24 लोगों की मौत (24 people died due to massive fire in the game zone) हो गई है। इसमें 9 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने 24 मौत की पुष्टि की है। 24 मृतकों मे 9 बच्चे भी शामिल हैं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची, रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है। वहीं, बच्चों समेत कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी नहीं है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजकोट अग्निकांड को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की है। उन्होंने लिखा, गुजरात के राजकोट में एक गेमिंग जोन में आग लगने की दुर्घटना में लोगों की मौत के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। मेरी संवेदना उन परिवारों के प्रति है, जिन्होंने छोटे बच्चों सहित अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं ईश्वर से बचाए गए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

PM मोदी ने राजकोट अग्निकांड को लेकर की पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजकोट गेमिंग जोन में लगी आग को लेकर X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की है। उन्होंने लिखा, राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं, मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, घायलों के लिए प्रार्थना। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।

कई लोगों की मृत्यु का समाचार बहुत ही पीड़ादायक- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजकोट अग्निकांड को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की है। उन्होंने लिखा, राजकोट, गुजरात में एक मॉल के गेमिंग जोन में लगी भयंकर आग से मासूम बच्चों समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार बहुत ही पीड़ादायक है। सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी का अनुरोध
कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वो राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की हर संभव सहायता करें। गुजरात सरकार एवं प्रशासन से अपेक्षा है कि वो इस घटना की विस्तृत और निष्पक्ष जांच कर सभी शोकसंतप्त परिवारों को शीघ्र न्याय दिलवाएं।

राजकोट अग्निकांड, X पर गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा-
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मामले को लेकर एक और पोस्ट की है। उन्होंने कहा, राजकोट में आग की त्रासदी दिल दहला देने वाली है। मैं इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं, मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

मृतकों के परिवारों को 4 लाख और घायलों को 50 हजार का मुआवजा
राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देगी। यह सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है कि ऐसी घटना दोबारा न हो। इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस संबंध में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

TRP गेम जोन से 20 शव बरामद
राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने कहा, दोपहर में टीआरपी गेमिंग जोन में आग लग गई, बचाव कार्य जारी है। आग नियंत्रण में है। अब तक 20 शव बरामद किए गए हैं और उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।

गेमिंग जोन मालिक के खिलाफ केस दर्ज होगा
हम यथासंभव अधिक से अधिक शव निकालने की कोशिश कर रहे हैं। गेमिंग जोन का ओनरशिप युवराज सिंह सोलंकी नामक शख्स के पास है। जो मौतें हुई हैं, इसको लेकर लापरवाही के लिए मामला दर्ज करेंगे। आगे की जांच तब होगी, जब हम यहां बचाव अभियान पूरा कर लेंगे।

मुख्यमंत्री का X अकाउंट पर पोस्ट
मामले को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि राजकोट में गेम जोन में लगी आग की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए गए हैं। घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े: राजस्थान में 48 डिग्री पहुंचा पारा और हीटवेव का जानलेवा सितम, बीते 24 घंटे में 5 लोगों की मौत

वहीं, मुख्य अग्निशमन अधिकारी आईवी खेर ने बताया कि आग टीआरपी गेम जोन में लगी है। घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौजूद है। आग पर काबू पाया जा रहा है। हमें कोई संदेश नहीं था कि अंदर कितने आदमी थे, बचाव कार्य जारी है, जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Tonk police busted a sensational robbery incident, three arrested, pistol, Rs 17.19 lakh of loot recovered

टोंक पुलिस ने किया सनसनीखेज लूट की वारदात का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, पिस्टल, लूट के 17.19 लाख बरामद

KKR vs SRH, IPL 2024 Final: Not a single Indian player was selected from these 2 teams in T20 World Cup 2024

KKR vs SRH, IPL 2024 Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 टीमों से नहीं चुना गया एक भी भारतीय खिलाड़ी