in

KKR vs SRH, IPL 2024 Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 टीमों से नहीं चुना गया एक भी भारतीय खिलाड़ी

KKR vs SRH, IPL 2024 Final: Not a single Indian player was selected from these 2 teams in T20 World Cup 2024

चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला हो चुका है। शनिवार (24 मई) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए क्वालिफयर-2 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 36 रनों से हरा दिया। अब फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगी। कोलकाता की टीम ने हैदराबाद को हराकर ही फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल मुकबला 26 मई (रविवार) को इसी मैदान पर होगा।

सनराइजर्स हैदराबाद के फाइनल में पहुंचने के साथ ही गजब का संयोग बना है। आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में भारत की टी20 विश्व कप 2024 टीम का एक भी खिलाड़ी नहीं होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में रिंकू सिंह शामिल हैं। मगर रिंकू को टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व प्लेयर के तौर पर रखा गया है। रिंकू 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।

अगर राजस्थान रॉयल्स फाइनल तक पहुंच जाती तो चीजें अलग हो सकती थीं। राजस्थान के तीन खिलाड़ी संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल भारत की T20 विश्व कप टीम का हिस्सा हैं। एलिमिनेटर मैच हारकर बाहर होने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के भी दो खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम में हैं- विराट कोहली और मोहम्मद सिराज।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, उप-कप्तान हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा हैं। मुंबई आखिरी स्थान पर रहने के चलते पहले ही बाहर हो चुकी थी, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा हैं। सीएसके प्लेऑफ में पहुंचने से चूक गई थी। वहीं, अर्शदीप सिंह (पंजाब किंग्स) के अलावा कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और ऋषभ पंत (तीनों दिल्ली कैपिटल्स) जैसे स्टार भी प्लेऑफ मैच नहीं खेल पाए।

देखा जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम में से एक भी खिलाड़ी को वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय दल में जगह नहीं मिली। हालांकि दोनों टीमों पहले ही प्लेऑफ की रेस से आउट हो गई थी।

आगमी टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाना है। भारतीय खिलाड़ी दो बैच में टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए रवाना हो रहे हैं। अधिकांश भारतीय क्रिकेटर और सहयोगी स्टाफ टी20 विश्व कप के लिए 25 मई को मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए हैं। जबकि कुछ खिलाड़ी 27 मई को यूएसए के लिए रवाना होंगे। पहले ये खबर आई थी कि पहला बैच 21 मई को यूएसए रवाना होगा, लेकिन अब शेड्यूल में बदलाव किया गया।

आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है। भारतीय टीम के शुरुआती तीन ग्रुप मैच न्यूयॉर्क में होंगे। भारतीय टीम अपना पहला 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी। वहीं उसका दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान से होगा। जबकि भारतीय टीम अपना तीसरा ग्रुप मुकाबला 12 जून को यूएसए के खिलाफ खेलेगी। भारत का आखिरी ग्रुप मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा में रखा गया है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीमरू रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज,
रिजर्व- रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान, खलील अहमद।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

यह भी पढ़े: SRH vs RR, IPL 2024 Qualifier 2- राजस्थान की हार के बाद फाइनल में पहुंची हैदराबाद… अब KKR से खिताबी जंग

टी20 वर्ल्ड कप के सभी 55 मैचों के शेड्यूल, अमेरिकी समयानुसार

  1. शनिवार, 1 जून- यूएसए बनाम कनाडा, डलास
  2. रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना
  3. रविवार, 2 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस
  4. सोमवार, 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
  5. सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना
  6. मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
  7. मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास
  8. बुधवार, 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
  9. बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना
  10. बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस
  11. गुरुवार, 6 जून- यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास
  12. गुरुवार, 6 जून- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
  13. शुक्रवार, 7 जून- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
  14. शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना
  15. शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास
  16. शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
  17. शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस
  18. शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना
  19. रविवार, 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
  20. रविवार, 9 जून- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगा
  21. सोमवार, 10 जून- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क
  22. मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क
  23. मंगलवार, 11 जून- श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा
  24. मंगलवार, 11 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा
  25. बुधवार, 12 जून- यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क
  26. बुधवार, 12 जून- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद
  27. गुरुवार, 13 जून- इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगा
  28. गुरुवार, 13 जून- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट
  29. गुरुवार, 13 जून- अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
  30. शुक्रवार, 14 जून- यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
  31. शुक्रवार, 14 जून- साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
  32. शुक्रवार, 14 जून- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद
  33. शनिवार, 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा
  34. शनिवार, 15 जून- नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगा
  35. शनिवार, 15 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया
  36. रविवार, 16 जून- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
  37. रविवार, 16 जून- बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
  38. रविवार, 16 जून- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया
  39. सोमवार, 17 जून- न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
  40. सोमवार, 17 जून- वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया
  41. बुधवार, 19 जून- ए2 बनाम डी1, एंटीगा
  42. बुधवार, 19 जून- बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया
  43. गुरुवार, 20 जून- सी1 बनाम ए1, बारबाडोस
  44. गुरुवार, 20 जून- बी2 बनाम डी2, एंटीगा
  45. शुक्रवार, 21 जून- बी1 बनाम डी1, सेंट लूसिया
  46. शुक्रवार, 21 जून- ए2 बनाम सी2, बारबाडोस
  47. शनिवार, 22 जून- ए1 बनाम डी2, एंटीगा
  48. शनिवार, 22 जून- सी1 बनाम बी2, सेंट विंसेंट
  49. रविवार, 23 जून- ए2 बनाम बी1, बारबाडोस
  50. रविवार, 23 जून- सी2 बनाम डी1, एंटीगा
  51. सोमवार, 24 जून- बी2 बनाम ए1, सेंट लूसिया
  52. सोमवार, 24 जून- सी1 बनाम डी2, सेंट विंसेंट
  53. बुधवार, 26 जून- सेमी 1, गुयाना
  54. गुरुवार, 27 जून- सेमी 2, त्रिनिदाद
  55. शनिवार, 29 जून- फाइनल, बारबाडोस

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Fire breaks out in Gujarat's Rajkot TRP gaming zone, 24 dead including 9 children so far in the accident

गुजरात के राजकोट TRP गेमिंग जोन में लगी भीषण आग, हादसे में 9 बच्चों सहित अब तक 24 मौत

T20 World Cup 2024 All Squad Full list: Squads of all 20 teams for T20 World Cup 2024, see full list

T20 World Cup 2024 All Squad Full list: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सभी 20 टीमों के स्क्वॉड, देखें पूरी लिस्ट