टोंक,(चेतन वर्मा) । भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व राजस्थान प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहनदास अग्रवाल का आज शनिवार को कांग्रेसियों ने पुतला फूंका। साथ ही नारेबाजी कर चेतावनी दी कि भविष्य में पायलट को लेकर टिप्पणी दी तो जमकर विरोध किया जाएगा।
ज्ञात रहे कि शुक्रवार को देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक हुई थी। इसमें बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहनदास अग्रवाल समेत प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, मंत्री कन्हैयालाल चौधरी समेत कई बड़े पदाधिकारी आए थे। उस दौरान मिडिया से बातचीत करते हुए राधामोहन दास ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर जमकर जुबानी हमला किया था। राधा मोहनदास ने कहा था कि पायलट दौसा में नागरिकों को लड़ाते थे, जब दौसा में उनका भेद खुल गया तो, वह टोंक चले आये। क्योंकि टोंक में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग रहते हैं। इसलिए हिन्दू वोटों का बंटवारा कर टोंक से विधायक बन गए।
इस बयान को लेकर टोंक के कांग्रेसी काफी नाराज़ हो गए और जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा के नेतृत्व में शाम 5 बजे कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता आए। यहां कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व टोंक विधायक सचिन पायलट पर दिए बयानों से नाराज़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज शाम को राधामोहन दास के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंक डाला।
यह भी पढ़े : शंकरा आई हॉस्पिटल की ओर से सम्मान समारोह आयोजित कर प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह किए भेंट
कांग्रेस नेताओं का कहना था कि पायलट के खिलाफ अशोभनीय बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अगर भाजपा नेता ने माफी नहीं मांगी तो प्रदेश भर में उनके खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। इस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, रामविलास चौधरी, उपसभापति बजरंग लाल वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गाता सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।