in

Public Problem: “बारिश में शमशान घाट का रास्ता बना मुसीबत, ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही है परेशानी!”

Public Problem: "The road to the crematorium becomes a problem in the rain, villagers are facing problems!"

अर्थी को कंधों ले जाने और पैरों में कीचड़, हाथों में लकड़ियां व कंडे लेकर जाना किसी मुसीबत से कम नहीं

टोंक/उनियारा, (शिवराज बारवाल मीना)। जिले के उनियारा उपखंड के दर्जनों गांवों में शमशान घाटों तक जाने वाले रास्तों की बदहाल स्थिति ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बारिश के मौसम में ये रास्ते इतने कीचड़ भरे हो जाते हैं कि किसी की मृत्यु होने पर अर्थी को कंधे पर उठाकर शमशान घाट तक ले जाना बेहद मुश्किल हो जाता है।

लसाडिया गांव में आई मुसीबत
ग्राम पंचायत हैदरीपुरा के लसाडिया गांव में हाल ही में हुई नाथी देवी की मृत्यु के दौरान ग्रामीणों को इसी समस्या का सामना करना पड़ा। शमशान घाट (Crematorium) तक जाने वाले रास्ते में इतना कीचड़ था कि लोगों को घुटनों तक कीचड़ में फंसकर चलना पड़ा। हाथों में लकड़ी और कंडे लेकर वे शमशान घाट पहुंचे।

ग्रामीणों में भारी आक्रोश
इस समस्या से परेशान ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवारों को चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे उन्हें करारा जवाब देंगे। ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार इस समस्या को लेकर अधिकारियों के पास गए हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई (No Hearing Took Place) है।

यह भी पढ़े : कांग्रेसियों ने फूंका BJP प्रदेश प्रभारी का पुतला, बोले- माफी मांगे राधा मोहनदास

पंचायत प्रतिनिधियों की भी है शिकायत
पंचायत समिति सदस्य फोरूलाल मीणा ने बताया कि उन्होंने कई बार इस मुद्दे को उठाया है, लेकिन अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। ग्राम पंचायत हैदरीपुरा के सरपंच शुभम मीणा ने कहा कि उन्होंने नरेगा योजना के तहत इस रास्ते को बनाने का प्रस्ताव दिया है, लेकिन कुछ ग्रामीणों के अतिक्रमण के कारण काम में बाधा आ रही है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Congressmen burnt the effigy of BJP state in-charge, said- Radha Mohandas should apologize

कांग्रेसियों ने फूंका BJP प्रदेश प्रभारी का पुतला, बोले- माफी मांगे राधा मोहनदास

Gang of thieves in Namana! Theft at five places in one night, incident at a distance of 50 meters from the police station became a challenge!

नमाना में चोरों का तांडव! एक रात में पांच जगहों पर चोरी, थाने से 50 मीटर की दूरी पर वारदात बनी चुनौती!