in ,

सीएम गहलोत आज कोटा में करेगें रोड़ शों, धारीवाल और राखी गौत्तम के समर्थन में बड़ी जनसभा

CM Gehlot will hold a big public meeting in Kota today in support of Road Sho, Dhariwal and Rakhi Gautam.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) आज कोटा के दौरे पर हैं, इस दौरान वे कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल, कोटा दक्षिण से प्रत्याशी राखी गौत्तम के चुनाव प्रचार में शामिल होंगे और शाम करीब 5 बजे थर्मल चौराहे पर एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।

कोटा पहुंचेगी कांग्रेस की गारंटी यात्रा
कांग्रेस की 7 गारंटी यात्रा भी आज कोटा (7 guaranteed visit of Congress to Kota today) पहुंच रही है, सीएम अशोक गहलोत ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने एक्स पर सोमवार को लिखा, जन-जन के जीवन में राहत की नई दास्तां लिखने वाली कांग्रेस की 7 गारंटियों की कांग्रेस गारंटी यात्रा मंगलवार को कोटा पहुंच रही है, आप सभी आमंत्रित हैं। इस पोस्ट के अनुसार, कांग्रेस की 7 गारंटी यात्रा सुबह 10 बजे रामगंज मंडी पहुंचेगी, दोपहर 12 बजे कोटा दक्षिण और शाम 4 बजे कोटा उत्तर पहुंच जाएगी।

रोड शो करेगें सीएम गहलोत
सीएम गहलोत सबसे पहले गारंटी यात्रा में शामिल होंगे, वे मंगलवार सुबह 11 कोटा पहुंच जाएंगे और घटोत्कच्छ सर्किल एवं केशवपुरा चौराहे पर रामगंजमंडी और कोटा दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी राखी गौतम के समर्थन में जनता से संवाद करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे से सूरजपोल गेट से रोड शो करते हुए वे शांति धारीवाल की चुनावी सभा में शामिल होंगे। सीएम के कोटा दौरे को लेकर कोटा में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं। सोमवार को मंत्री ने खुद सभा स्थल का जायजा भी लिया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी सौंपी। इस दौरान बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता और शहरवासियों के शामिल होगे। इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान बीजेपी 16 को जारी करेगी घोषणापत्र! कांग्रेस की 7 गारंटियों पर देगी जवाब!

राजनीतिक दृष्टि से दौरा महत्वपूर्ण
ज्ञात रहे कि कोटा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज मेहता एवं पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा के हाल में भाजपा में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री के चुनावी दौरे को राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, कोटा उत्तर में इस बार कांटे का मुकाबला बताया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर नईमुद्दीन गुड्डू लाडपुरा से चुनाव मैदान में हैं, जहां कांग्रेस को इस बार जीत की आस बंधी है। बीजेपी के बागी भवानी सिंह राजावत के खड़े होने से इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी में भी मुकाबला कड़ा होता जा रहा है। इसी के चलते अशोक गहलोत की यहां सभा होगी, ताकि जीत सुनिश्चित की जा सके।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Rajasthan BJP will release manifesto on 16th! Will answer on 7 guarantees of Congress!

राजस्थान बीजेपी 16 को जारी करेगी घोषणापत्र! कांग्रेस की 7 गारंटियों पर देगी जवाब!

Wife against husband and sister-in-law in front of brother-in-law, nieces challenge uncle, interesting contest on these four seats

पति के खिलाफ पत्नी और जीजा के सामने साली, भतिजियों ने चाचा को दी चुनौति, इन चार सीटों पर रोचक मुकाबला