in ,

बूंदी BJP के 22 मेसे 13 मंडल अध्यक्ष और प्रतिनिधियों की घोषणा, जिलध्यक्ष के लिए करना होगा इंतजार

Bundi BJP announces 13 out of 22 Mandal Presidents and representatives, will have to wait for District President

बूंदी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश धाभाई द्वारा सह जिला निर्वाचन अधिकारी कालू लाल जांगिड़, अमित निंबार्क की मौजूदगी में जिले के 22 मंडलों में से 13 मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रतिनिधियों की घोषणा की गई। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, योगेन्द्र श्रृंगी, जिला प्रवक्ता निर्माल मालव आदी मौजूद थे। शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा जल्द कि जायेगी। इसके बाद जिलाध्यक्ष की घोषणा होगी।

ये बने मंडल अध्यक्ष

मंडल अध्यक्षो की घोषणा के अनुसार- नमाना मंडल अध्यक्ष नेतराम गुर्जर, खटकड़ मंडल कन्हैया लाल मीणा, सुवासां ओमप्रकाश मीणा, डाबी सत्यनारायण सोलंकी, केशोरायपाटन शहर विनोद नामा, कापरेन ग्रामीण मुकेश गोस्वामी, लाखेरी शहर नवीन यादव, इंदरगढ़ शहर गिरिराज जैन, इंदरगढ़ ग्रामीण कैलाश गोचर, करवर रेखराज मीणा, नैनवा ग्रामीण राधा किशन सैनी, दबलाना हेमराज राठौर, बसोली शिव प्रकाश राठौर को बनाया गया है।

यह भी पढ़ेइंडोर स्टेडियम और फल मंडी के लिए जगह तलाशने के बिरला ने अधिकारियों को दिए निर्देश

इन्हें बनाया मंडल प्रतिनिधी

जबकि मंडल प्रतिनिधि के रूप में नमाना मंडल से उदय लाल गुर्जर, खटकड़ से बलराम यादव, सुवासां से परमानंद मीना, डाबी से गजराज सिंह हाड़ा, केशोरायपाटन शहर से मुकेश कुमार मेघवाल, कापरेन ग्रामीण छीतर धाभाई, लाखेरी शहर कृष्ण बिहारी पाराशर, इंदरगढ़ शहर प्रेम प्रकाश जैन, इंदरगढ़ ग्रामीण मुकेश पारीक, करवर चौथमल सैनी, नैनवा ग्रामीण जुगराज गुर्जर, दबलाना अर्चना कंवर हाडा, बसौली शिव प्रकाश पंचोली को जिम्मेदारी दी गई है। इस अवसर पर नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों एवं मंडल प्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Birla gave instructions to officials to find a place for indoor stadium and fruit market.

इंडोर स्टेडियम और फल मंडी के लिए जगह तलाशने के बिरला ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Due to greed for money, relative became murderer, 5 accused of murder and robbery of woman arrested in Jaipur

पैसे के लालच में रिश्तेदार बना हत्यारा, जयपुर में महिला की हत्या और लूट के 5 आरोपी गिरफतार