जयपुर के पॉश इलाके विद्याधर नगर में महिला की हत्या और लूट की वारदात का मास्टरमाइंड मृतका का रिश्तेदार ही निकला। 55 वर्षीय सरोज बंसल की हत्या और उनके घर में लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में पता चला कि लाखों के कर्ज में डूबे मास्टरमाइंड और उसके साथियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
हत्या और लूट का मास्टरमाइंड निकला रिश्तेदार
डीसीपी (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी गोपाल शर्मा है, जो मृतका की देवरानी का मुंह बोला भाई है। गोपाल शर्मा (45), बजरंग लाल (50), और दीन मोहम्मद (47) ने इस लूट की योजना बनाई थी। इन तीनों ने बूंदी से किराए पर दो पेशेवर बदमाशों को बुलाया, जो वारदात को अंजाम देने में शामिल हुए।
कर्ज ने बनाया अपराधी
जांच में सामने आया कि गोपाल शर्मा पर 30 लाख रुपए का भारी कर्ज था, जबकि बजरंग लाल भी लाखों रुपए के कर्ज में डूबा हुआ था। आर्थिक दबाव ने इन दोनों को अपराध की राह पर धकेल दिया। गोपाल, बजरंग, और दीन मोहम्मद ने सरोज बंसल के घर को निशाना बनाने की योजना बनाई, क्योंकि उन्हें पता था कि घर में कीमती ज्वेलरी और नकदी रखी हुई है।
एक साल से कर रहे थे रेकी
आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए करीब एक साल तक रेकी की। उन्होंने सरोज बंसल के घर और उनकी दिनचर्या पर नजर रखी। जब उन्हें यकीन हो गया कि घर में अकेली महिला को आसानी से काबू किया जा सकता है, तब उन्होंने वारदात को अंजाम देने का फैसला किया।

वारदात की रात शराब पीकर की हत्या
वारदात के दिन गोपाल और उसके साथियों ने बूंदी से बुलाए गए दो पेशेवर बदमाशों को निर्देश दिया। लक्की (23) और शाहरुख अंसारी उर्फ पुलिस (24) ने शराब पीने के बाद घर में घुसकर सरोज बंसल को बंधक बना लिया। उन्होंने महिला के हाथ-पांव बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, जिससे दम घुटने के कारण महिला की मौत हो गई। इसके बाद बदमाशों ने घर से ज्वेलरी और नकदी लूट ली।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपियों को चिन्हित किया गया। सभी पांच आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। गोपाल शर्मा, बजरंग लाल, और दीन मोहम्मद को विद्याधर नगर से पकड़ा गया, जबकि लक्की और शाहरुख को बूंदी से गिरफ्तार किया गया।
गोपाल शर्मा की कोयले की दुकान है, बजरंग ठेकेदार है, और दीन मोहम्मद चूड़ी बनाने का काम करता है। इन तीनों ने आर्थिक तंगी के चलते अपराध का रास्ता चुना। लक्की और शाहरुख पेशेवर बदमाश हैं, जिन्हें वारदात के लिए 50,000 रुपए देने का वादा किया गया था।
यह भी पढ़े: बूंदी BJP के 22 मेसे 13 मंडल अध्यक्ष और प्रतिनिधियों की घोषणा, जिलध्यक्ष के लिए करना होगा इंतजार
पुलिस ने किया खुलासा, जांच जारी
पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि आरोपियों ने पहले भी अन्य घरों में लूट की योजना बनाई थी, लेकिन सफल नहीं हो सके। पुलिस अब उनसे लूट का सामान बरामद करने और अन्य वारदातों के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।