in ,

बाड़े के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, झगड़े में बुजुर्ग की मौत

Bloody conflict between two parties over fence dispute, old man dies in fight

बूंदी। जिले के करवर थाना क्षेत्र के नोहरा गांव में बाड़े की सरकारी जमीन के विवाद (Dispute over fenced government land in Nohra village) को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए (two parties clashed with each other)। जिसमे गंभीर घायल होने से 61 वर्षीय बुजुर्ग छोटू लाल गुर्जर की मौत (Death of elderly Chhotu Lal Gurjar) हो गई। वही झगड़े में मृतक के बेटे सहित आरोपी पक्ष के 3 तीन जने घायल हो गए। जिनमे दो घायलों को ईलाज के लिए बूंदी रैफर किया गया। दोनो पक्षों के बीच कुछ दिनों से जगह को लेकर विवाद चल रहा था। इस खूनी संघर्ष में हुई हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

सूचना पर पहुंची करवर थाना पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर इंद्रगढ़ अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने दूसरे पक्ष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज (A case of murder registered against the other party) कर जांच शुरू कर दी है।

थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि नोहरा गांव में सुबह करीब 10 बजे मृतक छोटूलाल व उसके पुत्र गिल्लूराम व दूसरे पक्ष के रामसागर गुर्जर, कन्हैया लाल व ब्रह्मा बाई के बीच बाड़े की जगह पर बाड़ाबंदी करने की बात को लेकर कहासुनी हो गई तथा दोनों पक्षों के बीच हुई कहासुनी झगड़े में बदल गई। दोनों पक्षों के लोगों ने लकड़ी व कुल्हाड़ी से एक दूसरे पर मारपीट करना शुरू कर दिया। बीती रात भी इन लोगों के बीच आपस मे मारपीट हुई थी। जिसमें बुजुर्ग छोटूलाल गंभीर घायल हो गया। परिजन घायल को लेकर ईलाज के लिए करवर चिकित्सालय पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर करवर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बाद में पुलिस मृतक के शव को लेकर इंद्रगढ़ चिकित्सालय पहुंची, जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वही विवाद में दूसरे पक्ष के घायल हुए कन्हैया लाल व ब्रह्मा बाई को को ईलाज के लिए बूंदी रैफर किया गया है।

घटना की सूचना पर नैनवां पुलिस उपाधीक्षक योगेश चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से घटना की जानकारी जुटाई। इधर ग्रामीणों ने बताया कि 4-5 दिन पहले भी बाड़े की जगह के विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच समझाइश भी की गई थी। लेकिन अचानक फिर विवाद बढ़ गया।

यह भी पढ़े:  TATA पंच 17 जनवरी को होगी लॉन्च, भारत की सबसे छोटी SUV की क्या है कीमत? जानें- डिजाइन समेत सभी डिटेल्स

थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि मृतक के पुत्र गिल्लूराम ने रिपोर्ट सौपी है। जिसके आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You start looking old in your youth, get rid of gray hair and facial wrinkles in this way

जवानी में ही दिखने लगे हैं आप बूढ़े, सफेद बाल और चेहरे की झुर्रियों से पाएं ऐसे छूटकारा

Karsevaks of Dooni will be honored, organized on the day of Shri Ram Mandir Pran Pratistha

दूनी के कारसेवकों का होगा सम्मान, श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन आयोजन