बूंदी। तालेड़ा पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक बुधवार को हंगामेदार रही बैठक में मौजूद उप प्रधान और पंचायत समिति सदस्यों ने प्रधान राजेश रायपुरिया पर कमीशन लेने के आरोप लगाए (Deputy Pardhan and Panchayat committee members accused Pardhan Rajesh Raipuriya of taking commission)। इस दौरान प्रधान राजेश रायपुरिया और उप प्रधान व पंचायत समिति सदस्यों में जमकर बहस भी हुई। बैठक में बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, उपखंड अधिकारी एचडी सिंह, पंचायत समिति विकास अधिकारी नीता पारीक, तहसीलदार मनीषा मीना सहित पंचायत समिति सदस्य व सरपंच मौजूद रहे।
पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। बैठक में प्रधान राजेश रायपुरिया द्वारा ग्राम विकास अधिकारियों और कनिष्ट सहायको के प्रशासन व स्थापना समिति के अनुमोदन के बिना तबादले करने को लेकर हंगामा कर दिया। इस दौरान बैठक मौजूद सदस्यों ने बिना अनुमोदन किए गए तबादला आदेशों को निरस्त करने का प्रस्ताव लिया। इसी दौरान उप प्रधान राधेश्याम गुर्जर ने प्रधान राजेश रायपुरिया के हाथ से माइक छिनकर उन पर 10 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप (Pradhan Rajesh Raipuriya accused of taking 10 percent commission) लगाया। प्रधान पर आरोप लगते ही हंगामा खड़ा हो गया। प्रधान और उप प्रधान व पंचायत समिति सदस्यों के बीच बहस होती देख बाहर खड़े भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता भी सदन की बैठक में घुस गए और हंगामा करने लग गए। जिससे सदन में माहौल गर्मा गया। उपखंड अधिकारी एचडी सिंह (Sub Divisional Officer HD Singh) ने मोर्चा संभालते हुए दोनों पक्षों से समझाइश की। इसके बाद मामला शांत हुआ।
उप प्रधान राधेश्याम गुर्जर ने कहा कि प्रधान ने दलाल और ठेकेदारों को पंचायत समिति में जमा कर रखा है। बतादें, प्रधान और उप प्रधान दोनों ही भाजपा से जुड़े हुए हैं। भाजपा के अन्य पंचायत समिति सदस्यों ने भी प्रधान राजेश रायपुरिया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। पंचायत समिति सदस्यों ने प्रधान पर मनमर्जी से ग्राम विकास अधिकारियों के तबादले करने को लेकर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। बताते चलें कि प्रधान राजेश रायपुरिया पर पहले भी आरोप लग चुके है।
पंचायत समिति विकास अधिकारी नीता पारीक ने बताया कि बैठक में विधायक हरिमोहन शर्मा (MLA Harimohan Sharma) ने साधारण सभा की बैठक प्रत्येक माह में एक बार निर्धारित करने, पंचायत समिति सदस्य नवरत्न गुर्जर ने ग्राम पंचायत राजपुरा द्वारा दिए आबादी भूमि के प्रस्ताव पर कार्यवाही नहीं करने, जैसे मुद्दे उठाए। बैठक में वर्ष 2024-25 बजट का अनुमोदन किया गया। बैठक में 20 सरपंच, 10 पंचायत समिति सदस्य और एक जिला परिषद सदस्य शामिल हुए।
यह भी पढ़े: तालेड़ा पंचायत समिति ने एक दर्जन ग्राम पंचायतो के वित्तिय अधिकारों को किया लॉक !
प्रधान राजेश रायपुरिया ने कहा कि पंचायत समिति की बैठक में उपप्रधान व अन्य सदस्यों ने उन पर जो आरोप लगाए हैं वे साबित करके दिखाएं। आरोप लगाने वाले बताएं कि मेने किससे कमीशन लिया है। आरोप तो कोई भी किसी पर भी लगा सकता है, इसे साबित करके दिखाएं।