in ,

इंडोर स्टेडियम और फल मंडी के लिए जगह तलाशने के बिरला ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Birla gave instructions to officials to find a place for indoor stadium and fruit market.

बूंदी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गुरुवार को बून्दी प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने तालेड़ा और नमाना क्षेत्र के ग्रामीणों और पंचायत राज के जनप्रतिनिधियों से संवाद किया। बिरला ने कहा कि हर पंचायत में प्रबुद्धजन एक साथ मिलकर विकास की प्राथमिकताएं तय करें और फिर उन्हें जनप्रतिनिधि को बताएं, ताकि महत्वपूर्ण कार्य पहले किए जा सकें और अधिकतम लोगों को फायदा हो सके।

स्पीकर बिरला ने अधिकारियों को फल मंडी की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री विकसित होगी, और इसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है। इस दृष्टि से यहां एक फल मंडी भी विकसित की जाएगी, जिससे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के जरिए देश के बड़े आर्थिक सेंटर तक हमारे किसानों की उपज आसानी से पहुंच सकेगी। उन्होंने किसानों से कहा कि वे अपने खेत में फलदार पौधों का रोपण करें जिससे किसानों को अतिरिक्त आय प्राप्त हो सके।

संवाद के दौरान, बिरला ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके समाधान के लिए निर्देशित किया। बिरला ने कहा कि कोटा-बून्दी क्षेत्र में तहसील स्तर पर खेल सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। वर्तमान में 4 स्थानों पर इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य चल रहा है। तालेड़ा में भी खिलाड़ियों के लिए एक इंडोर स्टेडियम बनाएंगे, ताकि आसपास के गांव-ढाणी के खेल प्रतिभाओं को स्थानीय स्तर पर मंच मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द उपयुक्त स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े:  कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स के हॉस्टल में लगी आग, घटना से मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला, प्रशासन सतर्क

बिरला ने सींता, तीरथ, देहीत, देलुंदा, गामछ,गादेगाल, गुमानपुरा, रामगंज, अंथड़ा, लालपुरा, दौलाड़ा ठीकरिया चारणान, लिलेड़ा व्यसान के साथ तालेड़ा-नमाना क्षेत्र के लोगों से संवाद किया। इस दौरान कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, सीईओ रवि वर्मा, जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया, पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत, नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, एसडीएम बून्दी एचडी सिंह, तालेड़ा एसडीएम लक्ष्मीकांत मीणा, शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी, भरत शर्मा, निर्मल मालव, योगेन्द्र श्रृंगी, रामस्वरूप नारेड़ा, ओमप्रकाश मीणा, सीन्ता सरपंच सुनीता मीणा, नरेन्द्र गुर्जर, रिम्पी अटवाल सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीण जन मौजूद रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Fire breaks out in hostel of coaching students in Kota, incident creates panic, major accident averted, administration alert

चल रही थी शादी में सात फेरों की रस्म, लेकिन दुल्हन को देख हैरान हुए लोग! -Video

Bundi BJP announces 13 out of 22 Mandal Presidents and representatives, will have to wait for District President

बूंदी BJP के 22 मेसे 13 मंडल अध्यक्ष और प्रतिनिधियों की घोषणा, जिलध्यक्ष के लिए करना होगा इंतजार