in ,

राजस्थान में BJP की नई कार्यकारिणी की घोषणा, नारायण पंचारिया समेत इन 30 नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Announcement of new executive of BJP in Rajasthan, these 30 leaders including Narayan Panchariya got big responsibility

राजस्थान में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (BJP state president CP Joshi) ने लोकसभा चुनाव से पहले अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। इस नई टीम में पुर्व मुख्यमंत्री वसुनधरा राजे समर्थको को जगह नहीं मिल पाई है। जोशी की नई टीम में प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, प्रदेश मंत्री और प्रदेश कोषाध्यक्ष पद के लिए नेताओं को ज़िम्मेदारी दी है। इनमें पुर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया (Former Rajya Sabha MP Narayan Panchariya), तिजारा से भाजपा के विधायक बाबा बालकनाथ को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया (BJP MLA Baba Balaknath made state vice president) गया है।

इन 10 नेताओं को बनाया प्रदेश उपाध्यक्ष
भाजपा ने पुर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, विधायक बाबा बालकनाथ, चुन्नीलाल गरासिया, मुकेश दाधीच, सरदार अजयपाल सिंह, प्रभुलाल सैनी, सी.आर. चौधरी, मोतीलाल मीणा, ज्योति मिर्धा, नाहर सिंह जोधा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। ज्योति मिर्धा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुईं थी।

ये बनाए प्रदेश महामंत्री
भाजपा ने 5 नेताओं को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है। जिसमें दामोदर अग्रवाल, जितेन्द्र गोठवाल, श्रवण सिंह बगडी, संतोष अहलावत और ओमप्रकाश भडाणा शामिल हैं।

यह भी पढ़े: महंगाई की मार- राजस्थान में LPG गैस सिलेंडर हुआ महंगा, अब इतने बढ़े दाम

इनको बनाया प्रदेश मंत्री
इसके अलावा 13 नेताओं को प्रदेश मंत्री बनाया गया है। जिनमें विजेन्द्र पूनिया, वासुदेव चावला, पिंकेश पोरवाल, भूपेन्द्र सैनी, महेन्द्र कुमावत, अनंतराम विश्नोई, सांवलाराम देवासी, अनुसुइया गोस्वामी, स्टेफी चौहान, अजीत मांडण, मिथिलेश गौतम, आईदान सिंह भाटी और अनिता कटारा शामिल हैं। इसके अलावा पंकज गुप्ता को प्रदेश कोषाध्यक्ष और अनिल सिसोदिया को प्रदेश सह-कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

New guidelines issued for coaching institutes in Kota, warning of fine and cancellation of registration for violation of rules.

कोटा में कोचिंग संस्थानों के लिए नई गाइडलाइन जारी, नियमों की अवहेलना पर जुर्माना और रजिस्ट्रेशन रद्द करने की चेतावनी

Prostitution busted in Dungarpur, a minor and 2 girls detained from Lakshadweep Enclave Hotel, manager also caught

डूंगरपुर में देह व्यापार का भंडाफोड़, लक्षदीप एनक्लेव होटल से एक नाबालिग और 2 युवतियां डिटेन, मैनेजर भी पकड़ा