राजस्थान के डूंगरपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब लक्षदीप एनक्लेव होटल (Lakshadweep Enclave Hotel) में कोतवाली पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ (Prostitution busted) किया है। इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक नाबालिग और 2 युवतियों को डिटेन किया और होटल मैनेजर को भी हिरासत (A minor and two girls were detained and the hotel manager was also detained) में लिया गया है। डिप्टी तपेंद्र मीणा मामले की जांच कर रहे हैं।
डूंगरपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने शहर के एक होटल में चल रहे देह व्यापार की सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक नाबालिग और 2 युवतियों को डिटेन किया है। वहीं, होटल मैनेजर को हिरासत में लिया है। ये कार्यवाही एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर भेजने के बाद पुलिस टीम को इशारा मिलते ही अंजाम दी गई।
डूंगरपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि शहर में सदर थाना सर्किल के पास स्थित होटल लक्षदीप एनक्लेव में देह व्यापार (Prostitution in Hotel Lakshadweep Enclave) की सूचना मिली थी, जिस पर डिप्टी तपेंद्र मीणा कोतवाली थाना पुलिस की टीम के साथ होटल पहुंचे।
पुलिस ने एक कांस्टेबल को बोगस ग्राहक बनाकर अंदर भेजा। वहीं, देह व्यापार की पुष्टि होने पर कांस्टेबल के इशारे पर पुलिस की टीम अंदर पहुंची, इस दौरान पुलिस ने देह व्यापार करते हुए एक नाबालिग और 2 युवतियों को डिटेन किया है।
यह भी पढ़े: Kota: देह व्यापार के आरोप में 9 युवक-11 युवतियों को पकड़ा, होटल व भोजनालय पर छापा मार कार्यवाही
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए होटल मैनेजर को हिरासत में लिया है। डिटेन की गई एक युवती चित्तौड़गढ़, एक युवती बांसवाड़ा जिले की है। डिप्टी तपेंद्र मीणा पूरे मामले की जांच कर रहे है।