आंवले को बालों के लिए अमृतफल (Amla is nectar for hair) माना जाता है। ये फल एक ऐसा फूड है जो कि कई समस्याओं को कम करने में मदद कर सकता है। सर्दियों में जब बालों की समस्या बढ़ जाती है तो आंवला खाना आपको इन समस्याओं से बचा सकता है। लेकिन, आज बात सिर्फ आंवले की नहीं करेंगे बल्कि, आंवले के मुरब्बे की करेंगे। दरअसल, आंवले का मुरब्बा (Amla Murabba) आप लंबे समय तक खा सकते हैं। रोजाना बस 1 मुरब्बा भी खाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। ये आपके बालों में जान ला सकता है और इसका कायाकल्प कर सकता है।
बालों के लिए आंवले का मुरब्बा खाने के फायदे
- झड़ते बालों को कम कर सकता है आंवले का मुरब्बा
झड़ते बालों को कम करने में आंवले का मुरब्बा (Amla Murabba) बेहद फायदेमंद है। ये आयरन से भरपूर है जो कि बालों में ब्लड सर्कुलेशन को तेज कर सकता है। ये बालों में पोषण को देता है (Provides nourishment to hair), और इन्हें जड़ों से मजबूत बनाता है ताकि इसके बाल तेजी से न झड़े। तो, इसलिए झड़ते बालों पर लगाम लगाने के लिए हर दिन रोज 1 आंवले का मुरब्बा खाएं।
- बालों को काला कर सकता है
आंवले का मुरब्बा (Amla Murabba) आयरन और जिंक से भरपूर है जो कि बालों को काला करने में मदद करता है। ये आपके बालों में कोलेजन को बूस्ट करता है और ब्लड सर्कुलेशन को तेज करता है। इससे आपके बाल अंदर से काले होते हैं और तेजी से सफेद हो रहे बालों पर रोक (stop graying of hair) लगती है।
यह भी पढ़े: White Hair Remedies: सफेद बालों को ऐसे बनाएं नेचुरली ब्लैक, इसके इस्तेमाल से उम्रभर काले रहेंगे बाल
- डैमेज बालों की रिपेयरिंग में मददगार
आजकल प्रदूषण और धूप की वजह से बाल तेजी से डैमेज हो रहे हैं। ऐसे में आंवले का मुरब्बा (Amla Murabba) खाना डैमेज बालों में जान ला सकता है और इसके टैक्सचर को बेहतर बना सकता है। ये बालों की रिपेयरिंग (Hair repair) में तेजी से काम करता है और इसकी बनावट को बेहतर बनाने में मदद करता है। साथ ही इसका विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट बालों की कई समस्याओं को दूर करते हैं।
यह भी पढ़े: White Hair Remedies: सफेद बालों को ऐसे बनाएं नेचुरली ब्लैक, इसके इस्तेमाल से उम्रभर काले रहेंगे बाल