White Hair Home Remedy: सफेद बालों की समस्या से आजकल काफी लोग परेशान हैं। एक समय था जब बालों के सफेद होने को बुढ़ापे की निशानी माना जाता था। लेकिन आज के समय में कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद हो रहे हैं। समय से पहले बालों के सफेद होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। इसके लिए प्रदूषण, गलत जीवनशैली, पोषक तत्वों की कमी, केमिकल प्रोडक्ट्स और जेनेटिक कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। अधिकतर लोग सफेद बालों से छुटकारा (Get rid of white hair) पाने के लिए मेहंदी, हेयर डाई और हेयर कलर (Mehndi, hair dye and hair color) जैसी चीजों का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। लेकिन इनमें हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं, जो बालों को डैमेज कर सकते हैं।
ऐसे में, बालों को काला (Black Hair) करने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको ऐसा ही एक कारगर घरेलू नुस्खा बता रहे हैं, जो आपके सफेद बालों को जड़ से काला (Gray hair blackened from the roots) कर सकता है। तो आइए, जानते हैं सफेद बालों को काला करने का यह खास तरीका (This special way to blacken white hair) क्या है?
बालों को काला करने का घरेलू नुस्खा
सफेद बालों को काला करने (Blacken white hair) के लिए आप हल्दी का इस्तेमाल (Use of turmeric) कर सकते हैं। इसमें आयरन, कॉपर और अन्य औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जो सफेद बालों से छुटकारा दिला सकते हैं। यह बालों को नैचुरली काला करने के साथ-साथ और चमकदार भी बना सकती है। सबसे अच्छी बात यह है कि इससे आपके बालों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।
हल्दी और आंवला से बनाएं नैचुरल हेयर डाई पाउडर
इसके लिए आप एक चम्मच हल्दी पाउडर (Turmeric powder) और दो चम्मच आंवला पाउडर (Amla powder) लें। अब इन दोनों चीजों को लोहे की कढ़ाई में अच्छी तरह भून लें। इन्हें तब तक रोस्ट करें, जब तक इनका रंग काला ना हो जाए। फिर इसे एक बर्तन में निकाल कर ठंडा होने के लिए रख दें। अब इस पाउडर में एलोवेरा जेल (Aloe vera gel) डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। तैयार मिश्रण को अपने बालों पर लगे और करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद बालों को पानी से धो लें। हफ्ते में दो बार इस नुस्खे के इस्तेमाल से आपके बाल नैचुरली काले हो जाएंगे। साथ ही, मुलायम और चमकदार भी नजर आएंगे।
यह भी पढ़े: कुछ ही दिनों में सफेद बालों को काला कर देगा आंवले का मुरब्बा, मिलेंगे ये खास फायदे
बालों को काला करने के लिए आप हल्दी का इस्तेमाल (You can use turmeric to blacken your hair) कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपको हल्दी से कोई एलर्जी है, तो इसका इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़े: इस काले बीज के इस्तेमाल से गंजे सिर पर उगने लगेंगे बाल, ऐसे करें इसका प्रयोग