in

CM को अधिकारी ने दिया धक्का, डोटासरा के दावे के बाद प्रदेश की राजनीती गर्म

The officer pushed the CM, the politics of the state heated up after Dotasara's claim

Jaipur: राजस्थान की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (State Congress President Govind Singh Dotasara) ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) पर तीखा हमला बोलते हुए एक सनसनीखेज दावा किया है। डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुद मुख्यमंत्री को धक्का दिया है।

डोटासरा ने इस घटनाक्रम को लेकर राज्य की नौकरशाही पर सवाल उठाए और कहा, “ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह बेलगाम हो चुकी है। अगर एक अधिकारी मुख्यमंत्री को धक्का दे सकता है, तो इससे बड़ा उदाहरण और क्या होगा?”

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

डोटासरा ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट X पर साझा किया, जिसमें वह एक जनसभा में बोलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए विपक्ष के नेता टीकाराम जूली से कहा, “अगर आप मुख्यमंत्री से मिलने जाएं तो पूछिएगा कि उन्हें अधिकारी ने धक्का मारा या उन्होंने अधिकारी को?”

उन्होंने तंज करते हुए आगे कहा, “अगर वाकई मुख्यमंत्री को धक्का मारा गया है, तो हम उनके साथ हैं। हमें यह नारा लगाना पड़ेगा – मुख्यमंत्री जी, आप संघर्ष करो, कांग्रेस आपके साथ है।”

“ऐसी सरकार पहले नहीं देखी”: डोटासरा

डोटासरा ने राज्य सरकार पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसी ‘बर्बादी वाली सरकार’ उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिस अधिकारी की बात हो रही है, वह अभी भी मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में कार्यरत है।

बीजेपी का पलटवार: “मानसिक संतुलन खो चुके हैं डोटासरा”

डोटासरा के बयान पर बीजेपी की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। BJP के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि “डोटासरा का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। वह सिर्फ कांग्रेस के बाकी नेताओं से ज़्यादा बयानबाज़ी करके खुद को आगे दिखाना चाहते हैं।” भारद्वाज ने डोटासरा को संयम बरतने और गैर-जिम्मेदाराना बयान देने से बचने की सलाह दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Naresh Meena made a big announcement as soon as he came out of jail, Jankranti Yatra will start in Rajasthan, tension of Congress and BJP increased

जेल से निकलते ही नरेश मीणा का बड़ा ऐलान, राजस्थान में शुरू होगी जनक्रांति यात्रा, कांग्रेस-भाजपा की बढ़ी टेंशन

Rajasthan - इस दिन के बाद फिर प्रकोप बरसाने लौटेगा मानसून

Rajasthan – इस दिन के बाद फिर प्रकोप बरसाने लौटेगा मानसून