बूंदी। जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र के बड़ा नयागांव में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवती अपने पहले पति द्वारा लगातार परेशान किए जाने से तंग आ चुकी थी।
एएसआई महावीर सिंह ने बताया कि मृतक युवती की पहचान खुशबू (25) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के हाथरस की रहने वाली थी। खुशबू पिछले 6 महीने से बड़ा नयागांव (बूंदी) निवासी कुलदीप सिंह उर्फ रवि के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। कुलदीप के अनुसार, वह दुबई में नौकरी करता था और सोशल मीडिया के जरिए उसकी दोस्ती खुशबू से हुई थी। 6 महीने पहले दुबई से लौटने के बाद, कुलदीप खुशबू से मिला और दोनों ने साथ रहने का फैसला किया।
पहले पति की प्रताड़ना से थी परेशान ?
कुलदीप ने बताया कि खुशबू नोएडा में ऑनलाइन प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करती थी। उस दौरान उसे पता चला कि खुशबू ने 5 साल पहले टीकम नाम के एक लड़के से लव मैरिज की थी, जो सरकारी नौकरी में है। टीकम और खुशबू काफी समय से अलग-अलग रह रहे थे, लेकिन टीकम लगातार खुशबू को फोन करके धमकाता और परेशान करता था। इस प्रताड़ना से खुशबू काफी परेशान रहती थी। खुशबू की मौसी ने भी बताया कि खुशबू ने घर से भागकर लव मैरिज की थी, जिसके बाद से उसके परिवार ने 5 साल से उससे रिश्ता खत्म कर रखा था।
कुलदीप ने बताया कि 17 जुलाई को वह किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। थोड़ी देर बाद खुशबू ने उसे फोन करके बताया कि उसकी तबीयत खराब हो रही है और उसे तुरंत घर आने को कहा। जब कुलदीप घर पहुंचा, तो खुशबू उल्टियां कर रही थी और उसने बताया कि उसने जहर खा लिया है। कुलदीप को खुशबू के पास जहर की पुड़िया भी मिली। वह तुरंत खुशबू को अचेत हालत में बूंदी हॉस्पिटल लेकर पहुंचा, जहाँ से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे कोटा रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़े: बड़ी कार्रवाई – महिला थानाध्यक्ष 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
जहां इलाज के दौरान 18 जुलाई की रात को खुशबू ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि युवती के पिता रामनिवास ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि कुलदीप ने ही फोन करके बेटी के जहर खाने की सूचना दी थी। परिजनों के आने के बाद युवती का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।