in

पत्नी, साली, बेटी को लेकर मौलाना फरार, पति की आपबीती सुन कांप उठे आप!

पत्नी, साली, बेटी को लेकर मौलाना फरार, पति की आपबीती सुन कांप उठे आप!

Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से एक बेहद ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जिसने स्थानीय लोगों में सनसनी फैला दी है। मड़ियांव क्षेत्र के निवासी अनिल कुमार ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी, बेटी और साली पिछले सप्ताह से घर से लापता हैं। अनिल का दावा है कि उनकी गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी और साली का व्यवहार अचानक बदलने लगा और वे पूजा-पाठ छोड़कर नमाज (Namaz) और इस्लामी शिक्षा की बात करने लगीं।

क्या है पूरा मामला?

अनिल कुमार, जो एक निजी कंपनी (Private Company) में काम करते हैं, का कहना है कि कुछ महीने पहले उनकी मुलाकात सीतापुर के सिधौली निवासी सलमान शेख नामक एक मौलाना से हुई थी। धीरे-धीरे Salman उनके घर आने-जाने लगा और परिवार के करीब पहुंच गया। इस दौरान उसने महिलाओं को इस्लाम धर्म (Islam Religion) की जानकारी देनी शुरू की और बाद में कथित तौर पर Kalma पढ़वाकर धर्म परिवर्तन (Religion change) करवा दिया।

नगदी और जेवर लेकर हुई फरार

अनिल के अनुसार, एक हफ्ते पहले जब वे काम से लौटे तो पाया कि उनकी पत्नी, साली और बेटी घर से गायब थीं। अलमारी खुली थी और लगभग ₹1.65 लाख की नकदी तथा कीमती जेवर भी लापता थे। मोबाइल फोन भी बंद मिले।

FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

अनिल कुमार ने तुरंत मड़ियांव थाने में शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दो विशेष टीमें और एक सर्विलांस टीम बनाकर तलाश शुरू कर दी गई है।

दरगाहों पर ले जाकर माइंडवॉश करने का आरोप

पीड़ित का आरोप है कि सलमान शेख उनकी अनुपस्थिति में महिलाओं और बच्ची को दरगाहों (Dargahs) व मजारों पर ले जाता था और वहां उन्हें मानसिक रूप से प्रभावित करता था, जिससे उन्होंने अपने पारंपरिक धार्मिक रीति-रिवाज छोड़ दिए।

धर्मांतरण गिरोह से जुड़ाव की जांच

पुलिस ने सलमान के सीतापुर स्थित गांव जयरामपुर में जाकर उसके रिश्तेदारों से पूछताछ शुरू की है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को शक है कि सलमान किसी संगठित धर्मांतरण गिरोह या छांगुर मॉड्यूल से जुड़ा हो सकता है। उसके पुराने रिकॉर्ड और नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Monsoon havoc continues in Rajasthan, heavy rains, waterlogging in many districts and holidays declared in schools

राजस्थान में मॉनसून का कहर जारी, कई जिलों में भारी बारिश, जलभराव और स्कूलों में छुट्टियां घोषित

बड़ी कार्रवाई - महिला थानाध्यक्ष 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बड़ी कार्रवाई – महिला थानाध्यक्ष 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार