हरियाणा से एक बेहद चौका देने वाला मामला सामने आया है यहाँ के यमुनानगर जिले के कोट माजरी में 75 वर्षीय शेर सिंह की दिन-बदिन मौत की घोषणा कर दी गई थी और अंतिम संस्कार की तैयारियाँ चल रही थीं, लेकिन जब उन्हें नहलाने के लिए नाक से पाइप हटाया गया—तब उन्होंने अचानक सांस लेते हुए आंखें खोल दीं।
डॉक्टरों ने पहले उन्हें मृत घोषित कर दिया था और घर में अर्थी व कफन की सभी तैयारियाँ शुरू हो चुकी थीं। शव ले जाने के लिए लकड़ी भी इकट्ठा हो चुकी थी, रिश्तेदारों को सूचना दी गई और श्मशान घाट तक का प्रबंध किया गया।
हालाँकि जैसे ही पूर्व सरपंच रणजीत सिंह ने बताया, नहलाने से पहले नाक से पाइप हटाते ही शेर सिंह ने खांसना शुरू कर दिया। तुरंत उन्हें पानी पिलाया गया और तुरंत ही अस्पताल में पुनः भर्ती कराया गया। अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मंगलवार को अचानक हार्ट अटैक आने पर उन्हें पहले लेडी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर गंभीर स्थिति देखते हुए यमुनानगर रेफरल किया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। लेकिन जैसे ही नाक से पाइप हटाया गया, शेर सिंह ने सांस लेना शुरू कर दिया—एक बड़ा चमत्कार हुआ।