in

सिर्फ ₹5000 की SIP से बनाएं ₹2.5 करोड़ का रिटायरमेंट फंड – जानिए पूरी योजना

सिर्फ ₹5000 की SIP से बनाएं ₹2.5 करोड़ का रिटायरमेंट फंड – जानिए पूरी योजना

Best Retirement Plan – बढ़ती महंगाई और अनिश्चित भविष्य को देखते हुए रिटायरमेंट (retirement) की तैयारी समय रहते शुरू कर देना बेहद जरूरी हो गया है। रिटायरमेंट (retirement) के बाद जब आय का कोई नियमित स्रोत नहीं होता, तब आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बने रहना आपके और आपके परिवार के लिए सुकूनदायक होता है।

ऐसे में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप हर महीने सिर्फ ₹5000 निवेश कर 2.5 करोड़ रुपये तक का रिटायरमेंट फंड (retirement fund) तैयार कर सकते हैं।

SIP से 2.5 करोड़ रुपये कैसे जुटाएं?

  • निवेश राशि: ₹5000 प्रति माह
  • समय अवधि: 35 वर्ष
  • अनुमानित रिटर्न: 12% सालाना

यदि आप 25 वर्ष की उम्र से हर महीने ₹5000 की SIP करते हैं, और यह निवेश आप लगातार 35 वर्षों तक जारी रखते हैं, तो 12% सालाना रिटर्न की दर से आपकी SIP मैच्योर होकर करीब ₹2.5 करोड़ तक पहुंच सकती है।

क्या आपने निवेश देर से शुरू किया?

कोई बात नहीं! अगर आप 30 साल की उम्र से निवेश शुरू करते हैं, तो लक्ष्य तक पहुंचने के लिए SIP राशि थोड़ी बढ़ानी होगी।

  • उम्र: 30 वर्ष
  • SIP राशि: ₹8400 प्रति माह
  • समय अवधि: 30 वर्ष
  • अनुमानित रिटर्न: 12%

इस Calculation के अनुसार, 30 साल की उम्र से ₹8400 प्रति माह निवेश करने पर भी आप ₹2.58 करोड़ तक का Fund बना सकते हैं।

SIP के मुख्य फायदे

✅ फ्लेक्सिबिलिटी

SIP में आप अपनी सुविधा के अनुसार निवेश राशि, अवधि, और स्टॉप/पॉज़ का विकल्प चुन सकते हैं।

✅ कम्पाउंडिंग का जादू

जितना लंबा निवेश समय होगा, उतना ही ज्यादा कम्पाउंडिंग बेनिफिट मिलेगा। यही वजह है कि जल्दी शुरुआत करना बेहतर रहता है।

✅ कोई निवेश सीमा नहीं

SIP में न्यूनतम ₹500 से शुरुआत कर सकते हैं और अधिकतम कोई सीमा नहीं है।

✅ रिस्क मैनेजमेंट के लिए डाइवर्सिफिकेशन

म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो को अलग-अलग एसेट क्लास में डाइवर्सिफाई करना ज़रूरी है ताकि बाजार की उतार-चढ़ाव का असर कम हो।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

नई दिल्ली। इस महंगाई के जमाने में रिटायरमेंट का सोचना सही है, क्योंकि ऐसा समय जब आपकी कोई कमाई न हो, उस समय आपका आर्थिक रूप से किसी पर निर्भर न रहना जरूरी है। इसके लिए आपका पहले से फंड जुटाना जरूरी है। आइए जानते हैं कि आप 5000 रुपये से 2.5 करोड़ रुपये का फंड कैसे जुटाएंगे। आप 2.5 करोड़ रुपये का फंड जुटाने के लिए एसआईपी का उपयोग कर सकते हैं। चलिए इसकी पूरी कैलकुलेशन समझते हैं। कैलकुलेशन निवेश रकम- 5000 रुपये फंड- 2.5 करोड़ रुपये अगर आप 5000 रुपये की म्यूचुअल फंड एसआईपी से 2.5 करोड़ रुपये जुटाना चाहते हैं, तो आपको 35 साल तक निवेश करना होगा। अगर आप 25 साल की उम्र में भी 5000 रुपये की एसआईपी करते हैं, तो 12 फीसदी न्यूनतम रिटर्न के हिसाब से 35 साल में 2.5 करोड़ रुपये जुटा लेंगे। हमने यहां 12 फीसदी रिटर्न इसलिए माना है, क्योंकि म्यूचुअल फंड में न्यूनतम अनुमानित रिटर्न 12 से 14 फीसदी होता है। अगर आप 25 साल के बाद निवेश करते हैं, तो आप ये निवेश रकम बढ़ा सकते हैं। जैसे अगर आप 30 साल से निवेश शुरू करते हैं, तो 8400 रुपये की एसआईपी शुरू कर सकते हैं। 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 8400 रुपये एसआईपी में आपको मैच्योरिटी 2,58,80,175 रुपये मिलेंगे। SIP के फायदे एसआईपी में आपको कई तरह की फ्लेक्सिबिलिटी (Flexibility) मिलती है। जैसे आप अपने अनुसार अवधि चुन सकते हैं। वहीं निवेश की रकम को बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा अगर कोई आर्थिक आपदा आ जाए, तो एसआईपी को बीच में रोक (pause) भी कर सकते हैं। कम्पाउंडिंग का फायदा एसआईपी में निवेश करने से कम्पाउंडिंग का फायदा भी मिलता है। इसलिए अगर आप लंबे समय के लिए पैसा निवेश कर रहे हैं, तो ही आपको एसआईपी में फायदा मिलता है। आप जितना लंबे समय के लिए निवेश करेंगे, उतना ही ज्यादा कम्पाउंडिंग का फायदा होगा। निवेश की कोई सीमा नहीं एसआईपी में आप जितना चाहे, उतना निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश करने की कोई सीमा नहीं रखी गई है। हालांकि ये ध्यान रखें की पोर्टफोलियो में डाइवर्सिफिकेशन हो। जिसका मतलब हुआ कि अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश किया हो। ताकि आपको शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का इतना असर ना हो।

नशे की लत ने की ज़िंदगी बर्बाद, Drugs के बदले बेची पिता की कार

10 natural and effective ways to get relief from migraine

माइग्रेन से राहत पाने के 10 प्राकृतिक और असरदार उपाय