Best Retirement Plan – बढ़ती महंगाई और अनिश्चित भविष्य को देखते हुए रिटायरमेंट (retirement) की तैयारी समय रहते शुरू कर देना बेहद जरूरी हो गया है। रिटायरमेंट (retirement) के बाद जब आय का कोई नियमित स्रोत नहीं होता, तब आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बने रहना आपके और आपके परिवार के लिए सुकूनदायक होता है।
ऐसे में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप हर महीने सिर्फ ₹5000 निवेश कर 2.5 करोड़ रुपये तक का रिटायरमेंट फंड (retirement fund) तैयार कर सकते हैं।
SIP से 2.5 करोड़ रुपये कैसे जुटाएं?
- निवेश राशि: ₹5000 प्रति माह
- समय अवधि: 35 वर्ष
- अनुमानित रिटर्न: 12% सालाना
यदि आप 25 वर्ष की उम्र से हर महीने ₹5000 की SIP करते हैं, और यह निवेश आप लगातार 35 वर्षों तक जारी रखते हैं, तो 12% सालाना रिटर्न की दर से आपकी SIP मैच्योर होकर करीब ₹2.5 करोड़ तक पहुंच सकती है।
क्या आपने निवेश देर से शुरू किया?
कोई बात नहीं! अगर आप 30 साल की उम्र से निवेश शुरू करते हैं, तो लक्ष्य तक पहुंचने के लिए SIP राशि थोड़ी बढ़ानी होगी।
- उम्र: 30 वर्ष
- SIP राशि: ₹8400 प्रति माह
- समय अवधि: 30 वर्ष
- अनुमानित रिटर्न: 12%
इस Calculation के अनुसार, 30 साल की उम्र से ₹8400 प्रति माह निवेश करने पर भी आप ₹2.58 करोड़ तक का Fund बना सकते हैं।
SIP के मुख्य फायदे
✅ फ्लेक्सिबिलिटी
SIP में आप अपनी सुविधा के अनुसार निवेश राशि, अवधि, और स्टॉप/पॉज़ का विकल्प चुन सकते हैं।
✅ कम्पाउंडिंग का जादू
जितना लंबा निवेश समय होगा, उतना ही ज्यादा कम्पाउंडिंग बेनिफिट मिलेगा। यही वजह है कि जल्दी शुरुआत करना बेहतर रहता है।
✅ कोई निवेश सीमा नहीं
SIP में न्यूनतम ₹500 से शुरुआत कर सकते हैं और अधिकतम कोई सीमा नहीं है।
✅ रिस्क मैनेजमेंट के लिए डाइवर्सिफिकेशन
म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो को अलग-अलग एसेट क्लास में डाइवर्सिफाई करना ज़रूरी है ताकि बाजार की उतार-चढ़ाव का असर कम हो।