in

बूंदी जिला कबड्डी संघ के चुनाव संपन्न, अक्षय हाड़ा बने जिलाध्यक्ष

Bundi District Kabaddi Association elections concluded, Akshay Hada became the District President

बूंदी। विगत तीन वर्षों से चुनाव न होने के कारण निष्कासित चल रहे जिला कबड्डी संघ बूंदी के चुनाव सभी गतिरोधों को हटाकर संपन्न हो गए हैं। इन चुनावों के बाद नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है, जिससे जिले में कबड्डी खिलाड़ियों के लिए नए अवसर खुलने की उम्मीद है।

जिला कबड्डी संघ नयी कार्यकारिणी मे अध्यक्ष अक्षय हाड़ा, उपाध्यक्ष लोकेश कुमार, सचिव दुर्गा कवर, सह सचिव बुद्धी प्रकाश गौचर, आलोक दाधीच, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, सदस्य अमित गौतम, दयाराम सुमन, मानस सिह, भागीरथ चौधरी निर्वाचित हुए।

खिलाड़ियों के लिए खुले राज्य और राष्ट्रीय स्तर के रास्ते

अध्यक्ष अक्षय हाड़ा ने बताया कि जिले के कबड्डी खिलाड़ियों के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का जो रास्ता पिछले तीन वर्षों से बंद था, वह अब खुल गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला संघ की ओर से खिलाड़ियों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

यह भी पढ़ेराजस्थान में मूसलाधार बारिश का कहर, 30 जिलों में अलर्ट, सीकर में मौत, जयपुर में धंसी जमीन

हाड़ा ने यह भी घोषणा की कि आने वाले समय में जल्द ही राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इससे बूंदी के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि अभी तक यहां के खिलाड़ियों के लिए मैट की व्यवस्था नहीं थी, जो अब बहुत जल्द पूरी हो जाएगी। राज्य स्तर के खेलों के लिए तैयारी भी अब मैट पर की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त, बूंदी के खिलाड़ियों को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

8 accused arrested for gambling with cards, 17 thousand 710 rupees seized

Bundi : ताश के पत्तों से जुआ खेलते 8 आरोपी गिरफ्तार, 17 हजार 710 रुपये जप्त

Sundar Singh Bhandari and Dr. Shyama Prasad Mukherjee were remembered in Udaipur, Kunj Bihari Billa of Bundi was honored

उदयपुर में सुंदर सिंह भंडारी और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद, बूंदी के कुंज बिहारी बिल्‍या सम्मानित