बूंदी। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) की बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, 88 उपभोक्ताओं पर लगाया 18.60 लाख का जुर्माना) ने बुधवार अल सुबह 5 बजे से बूंदी शहर में बिजली चोरी के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया। अधीक्षण अभियंता (बूंदी वृत्त) के. के. शुक्ला के निर्देशानुसार, बूंदी, कोटा और टोंक से कुल 10 सतर्कता जांच टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने अधिशाषी अभियंता (खंड-प्रथम) आर. के. बैरवा के नेतृत्व में संघन जांच की। जिससे बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया।
उन्होंने बताया कि इस अभियान में निगम के लगभग 105 अधिकारी, कर्मचारी और पुलिसकर्मी शामिल थे। इन 10 टीमों ने लक्ष्मी विहार, बिबनवा रोड, माटुंदा रोड, महावीर कॉलोनी, पाइप फैक्ट्री, बायपास रोड, सब्जी मंडी, घसियारा मोहल्ला, मीरा गेट, कागजी देवरा, ब्रह्मपुरी सहित पूरे बूंदी शहर में कई स्थानों पर कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान 88 उपभोक्ताओं के परिसरों में बिजली चोरी पकड़ी गई, जिसके परिणामस्वरूप उन पर कुल 18.60 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
इन उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर जुर्माना जमा करने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है। यदि वे इस अवधि में जुर्माना जमा नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ विद्युत थाना एपीटीपीएस बूंदी में कानूनी कार्रवाई के लिए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी पकड़ने का यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा।
यह भी पढ़े: 24 करोड़ रुपए की लागत से कृषि उपज मंडी में विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण
बूंदी जिले के उपभोक्ताओं और गैर-उपभोक्ताओं से विनम्र अपील की गई है कि जिनके पास बिजली कनेक्शन नहीं है, वे तुरंत कनेक्शन लें और जिनके पास कनेक्शन है, वे अतिरिक्त उपकरण लगाकर बिजली चोरी करने से बचें।