बूंदी। जिले में दबलाना थाना क्षेत्र के बूंदी का गोठड़ा गांव में शनिवार देर रात को एक ढाबे पर बिल के भुगतान को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। वहीं, सूचना पर पहुंची दबलाना थाना पुलिस और डायल 112 के चालक पर भी ढ़ाबा संचालक भाईयों ने हमला कर दिया। इस घटना में दबलाना थाने के एक एएसआई, एक कांस्टेबल के मामूली चोटे आई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है। जबकि डायल 112 के ड्राइवर एवं ढ़ाबा संचालको को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक, बूंदी का गोठड़ा गांव में राधे-राधे रेस्टोरेन्ट नाम के ढाबे पर लक्ष्मीपुरा गांव के दो युवक मान सिंह और उसका साथी खाना खाने आए। खाने के बिल के लेनदेन को लेकर ढाबा संचालक और युवकों में कहासुनी शुरू हुई जो हाथापाई में बदल गई। दोनो अपनी बाईक छोड़ जान बचाकर वहां से निकले और पुलिस को सूचना दी।
विवाद की सूचना मिलते ही दबलाना थाना पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, एएसआई महेंद्र कुमार, कांस्टेबल शोभाराम और ड्राइवर सुरेंद्र सिंह ने दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की। लेकिन शराब के नशे में ढाबा संचालकों ने पुलिस पर ही लाठी-डंडों से हमला कर दिया, इस हमले में तीनों पुलिसकर्मियों के चोटें आई है। वहीं, पुलिस ने जब ढ़ाबा संचालक कैलाश माली और बद्री माली को पकड़ने की कोशिश की तो वे बाईक लेकर भागने लगे इस बीच एनएच 148 डी पर डिवाईडर से टकराकर गिर गए। जिससे दोनो घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़े: बारातियो से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक बालिका और चार महिलाओं सहित पांच की मौत,डेढ़ दर्जन घायल
सूचना के बाद पुलिस उपाधीक्षक अजित मेघवंशी भी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मानसिंह की रिपोर्ट पर ढाबा संचालक के खिलाफ मारपीट और एएसआई महेन्द्र कुमार की तहरीर पर राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।