in ,

नैनवां SDM कार्यालय वरिष्ठ सहायक व उसका दलाल 50 हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

Nainwa SDM office senior assistant and his broker arrested taking bribe of 50 thousand rupees

बूंदी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर ACB टोंक इकाई द्वारा गुरूवार को कार्रवाई करते हुये आरोपी मारूती नन्दन पुत्र रामदेव नागर निवासी रविन्द्र कॉलोनी नैनवा, हाल वरिष्ठ सहायक (रीडर) कार्यालय उपखण्ड अधिकारी नैनवा जिला बूंदी के लिए सह आरोपी लक्ष्मीकांत पुत्र नंदलाल खन्ना निवासी वार्ड न. 4 नैनवा, खारा कुआ नैनवा, हाल सफाईकर्मी कार्यालय उपखण्ड अधिकारी नैनवा जिला बूंदी को 50 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि ACB भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टोंक को एक शिकायत इस आशय की मिली कि आरोपी द्वारा परिवादी के उपखण्ड कार्यालय नैनवा में लम्बित वाद में स्टे आदेश करवाने की एवज में 50 हजार रूपये रिश्वत राशि मांग कर परिवादी को परेशान किया जा रहा है।

जिस पर ACB के कालुराम रावत उप महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज के सुपरवीजन में टी.एल.ओ. झाबर मल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टोंक ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी मारूती नन्दन पुत्र रामदेव नागर निवासी रविन्द्र कॉलोनी नैनवा हाल वरिष्ठ सहायक (रीडर) कार्यालय उपखण्ड अधिकारी नैनवा जिला बूंदी, दलाल सह आरोपी लक्ष्मीकांत पुत्र नंदलाल खन्ना, निवासी वार्ड न. 4 नैनवा, खारा कुआ पुलिस थाना नैनवा हाल सफाईकर्मी कार्यालय उपखण्ड अधिकारी नैनवा जिला बूंदी को 50 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े: पति की हत्या कर शव के किये15 टुकड़े… फिर प्रेमी के साथ शिमला ट्रिप पर चली गई पत्नी

आरोपियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। ACB द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Rajasthan Coaching Institute Control and Regulation Bill presented, fee refund, mental health checkup, helpline...

राजस्थान कोचिंग इंस्टीट्यूट कंट्रोल्ड एवं रेगुलेशन बिल पेश, फीस वापसी, मेंटल हेल्थ चेकअप, हेल्पलाइन…

Kota: A young man committed suicide by jumping in front of a train in front of his wife, had posted a shocking status before committing suicide!

कोटा : पत्नी के सामने युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, सुसाइड से पहले लगाया था चौंकाने वाला स्टेटस!