in

कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने मनीष मीणा हत्याकांड की पुलिस जांच पर उठाये सवाल

Agriculture Minister Dr. Kirodilal Meena raised questions on the police investigation of Manish Meena murder case.

पीड़ित परिवार को सौंपी पाँच लाख रुपये की सहायता राशि, मनीष के पिता के छलके आँसू

बूंदी। राज्य के कृषि एवं आपदा राहत मंत्री डॉ किरोडीलाल मीणा ने रविवार को बूंदी में शिक्षक मनीष मीणा हत्याकाण्ड के मामले में पुलिस जाँच पर सवाल उठाये।उन्होंने खुद ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को जहाँ पर हत्या हुयी थी उस ढाबे का वीडियो दिखाया और सवाल जवाब किये।

कृषि मंत्री ने अधिकारियों को दिखाया ढाबे का वीडियो

कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने सर्किट हाउस में खुद ने अधिकारियों को मोबाइल पर वीडियो दिखाते हुये कहा कि हत्यारे गुरुप्रीत से बहुत देर तक मनीष के साथ वहाँ गये रौनक की बातचीत होती होती है,इस दौरान मनीष बहुत दूर इस बातचीत से अनजान ढाबे के काउंटर पर पेमेंट करता रहता है।और फिर मर्डर मनीष का हो जाता है यह समझ से बाहर है।उन्होंने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि ऐसा क्या मामला था कि जब मनीष ढाबे से बहुत दूर भागकर फूल वालो की दुकान के थड़े के नीचे छिप जाता है वहाँ जाकर भी उसकी हत्या कर दी जाती है।कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि उन्हें यह यह सुपारी किलिंग का मामला लग रहा है।उन्होंने मामले में आगे की कार्यवाही के लिये मीणा समाज के संरक्षक आनंदीलाल मीणा को जयपुर आने के लिये कहा।इस दौरान एडीएम सुदर्शन तोमर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा,बूंदी पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार उपस्थित रहे।डॉ किरोड़ीलाल मीणा को पीड़ा बताते हुये मनीष मीणा के पिता रामलक्ष्मण मीणा की आंखें भर आईं।उन्होंने रोते हुये कृषि मंत्री को अपना दर्द बताया।

पाँच लाख रुपये की सहायता राशि सौंपी

डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने रविवार को सर्किट हाउस में शिक्षक मनीष मीणा के पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना जतायी।इस दौरान वे आमरण अनशन पर बैठने वाले आंदोलनकारियों से भी वार्ता की। कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने पीड़ित परिवार के लिये अपनी ओर से पाँच लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्व.मनीष मीणा के पिता रामलक्ष्मण मीणा को सौंपी।इस दौरान मनीष मीणा के पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने के लिये आमरण अनशन व आंदोलन करने वाले मीणा समाज के संरक्षक आंनदीलाल मीणा,राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा, भाजपा नेता रूपेश शर्मा,पूर्व तहसीलदार रामकरण मीणा,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष चेतराम मीणा,ग्रामीण छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष लोकेश मीणा,सरपंच सुरेश मीणा,पप्पूलाल मीणा, एडवोकेट हेमराज मीणा,गिरिराज मीणा सहित मीणा समाज व सर्व समाज से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेबेंगलुरु में Meta ने नया ऑफिस खोला, आर्टिफिशियल इंजीनियर्स और प्रोडक्ट स्पेशलिस्ट की कर रहा भर्ती

मनीष के परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया

कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने मनीष मीणा की पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने मनीष के पिता रामलक्ष्मण मीणा से कहा कि उन्हें न्याय दिलवाने के लिये कोई कमी नहीं रखी जायेगी। कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने रविवार को अचानक बूंदी दौरे का कार्यक्रम बनाया और मनीष मीणा के परिवार बूंदी सर्किट हाउस में बुलवाया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Meta opens new office in Bengaluru, recruiting artificial engineers and product specialists

बेंगलुरु में Meta ने नया ऑफिस खोला, आर्टिफिशियल इंजीनियर्स और प्रोडक्ट स्पेशलिस्ट की कर रहा भर्ती

National Highway construction will change the fate of Bikaner, there will be a rise in property prices.

नेशनल हाईवे निर्माण बदलेगा बीकानेर की किस्मत, प्रॉपर्टी के दामों में आएगा उछाल