in ,

15 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अदालत में किया सरेंडर, 6 को पुलिस ने पकड़ा, जानें क्या है पूरा मामला

15 Congress workers surrendered in court, 6 arrested by police, know what is the whole matter

बूंदी। जिले में एक महीने पहले हुआ विरोध प्रदर्शन से जुड़ा मामला फिर सुर्खियांें में आ गया। जब विधायक अशोक चांदना के नेतृत्व में आत्मसमर्पण (Surrender under the leadership of MLA Ashok Chandna) करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में से छह को पुलिस ने गिरफ्तार (Police arrested six) कर लिया, जबकि पंद्रह कार्यकर्ताओं ने अदालत में आत्मसमर्पण किया (Fifteen activists surrendered in court)। अदालत में आत्मसमर्पण करने आए इन कार्यकर्ताओं को अनुसंधान के लिए कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान विधायक अशोक चांदना भी न्यायालय परिसर में मौजूद थे।

विद्युत चोरी के जुर्माने के खिलाफ हुआ था विरोध प्रदर्शन

घटना 16 दिसंबर की है, जब हिण्डोली क्षेत्र के किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग द्वारा भरी गई 121 वीसीआर (121 VCR filled by Electricity Department) पर 22 लाख रुपये के जुर्माने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। यह प्रदर्शन बूंदी शहर में विधायक अशोक चांदना के नेतृत्व में हुआ, जिसमें किसानों और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान स्थिति उग्र हो गई थी, जिसके कारण पुलिस को कार्यवाही करनी पड़ी। इस मामले में बूंदी कोतवाली और सदर थाने में चक्काजाम, उग्र प्रदर्शन, मारपीट, और राजकार्य में बाधा पहुंचाने जैसी विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए गए थे।

आत्मसमर्पण की योजना पर पहले से थी पुलिस की नजर

पुलिस को बुधवार को सूचना मिली कि 15 से 20 आरोपी इस मामले को लेकर अदालत में आत्मसमर्पण करने आ रहे हैं। सूचना मिलते ही नैनवां रोड क्षेत्र में पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर अपनी टीमें तैनात कर दीं। इसके बाद आत्मसमर्पण करने आ रहे हंसराज गुर्जर, श्योपाल मीणा, देवकिशन मीणा, रामलाल मीणा, किशनलाल गुर्जर और रणजीत गुर्जर को शहर के अलग-अलग हिस्सों से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि ये सभी प्रदर्शन के दौरान चक्काजाम करने और राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोपियों में शामिल थे।

इन्होने किया आत्मसमर्पण

इस मामले में कोतवाली थाने में दर्ज प्रकरण के तहत 15 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वालों में लक्ष्मण बैरवा, जुगराज गुर्जर, महावीर दायमा, सुरेश कुमार गुर्जर, लक्ष्मण सिंह, आकाश, राधेश्याम, सीताराम गुर्जर, रमेश लावड़ा, पंकज चावरिया, परमेश्वर योगी, हरीश कुमार मीणा, रोहित गुर्जर, सोनू गुर्जर और रंगलाल गुर्जर शामिल हैं।

कोतवाली पुलिस कर रही है मामले की जांच

पुलिस ने अदालत में आत्मसमर्पण करने वाले सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने को सौंप दिया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेबिजली VCR के विरोध में हल्ला बोल, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा, MLA चांदना समेत कई नेताओ पर केस दर्ज

विधायक अशोक चांदना ने इसे किसानों के अधिकारों की लड़ाई बताया और पुलिस की कार्यवाही को अनुचित ठहराया। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Medical department team raids sugar trading company, 240 kg ghee seized

चिकित्सा विभाग की टीम ने शुगर ट्रेडिंग कंपनी पर छापा, 240 किलो घी जब्त

Bhajanlal Government's Budget 2025: Will be special for youth and employees!

भजनलाल सरकार का बजट 2025ः युवाओं और कर्मचारियों के लिए होगा खास?