in , ,

कोटा में हफ्ता वसूली के खिलाफ व्यापारियों का विरोध, दुकानें बंद कर जताई नाराजगी

Traders protest against hafta recovery in Kota, express their displeasure by closing shops

कोटा। शहर के रामपुरा थाना क्षेत्र के लाडपुरा दवा मार्केट में हफ्ता वसूली (Week recovery in Ladpura drug market) करने के विरोध में व्यापारियों ने भारी आक्रोश जताया (Traders expressed huge anger in protest) है। शनिवार को व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद करके विरोध प्रदर्शन (protest by closing shops) किया। मामला तब बढ़ा, जब एक आरोपी ने व्यापारियों को धमकाते हुए उनसे जबरन पैसे वसूलने की कोशिश की। इस घटना से बाजार में तनाव और भय का माहौल बन गया।

हफ्ता वसूली से व्यापारियों का आक्रोश

कोटा केमिस्ट एसोसिएशन के संगठन सचिव नरेश कुकरेजा (Naresh Kukreja, Organization Secretary of Kota Chemists Association) ने बताया कि आरोपी ने चाकू की नोक पर कई दुकानदारों से जबरन पैसे वसूले। इस घटना के विरोध में व्यापारियों ने शनिवार को बाजार बंद रखें। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच की जाएगी और जल्द कार्रवाई होगी।

पुलिस के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने दुकानें खोल दी थीं, लेकिन शाम को स्थिति फिर बिगड़ गई। आरोपी इस बार तलवार लेकर बाजार में आया (Came to the market with a sword) और दुकानदारों को धमकाने (Threatening shopkeepers) लगा। उसने पुलिस में शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। इस घटना ने व्यापारियों के मन में डर पैदा कर दिया, जिसके चलते उन्होंने फिर से दुकानें बंद कर दीं और थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई।

व्यापारियों में फैला डर और आरोपी बेखौफ

दुकानदारों ने बताया कि आरोपी का रवैया बेहद डरावना है और ऐसा लगता है कि उसे कानून का कोई भय नहीं है। वह खुलेआम धमकियां दे रहा है और बाजार में डर का माहौल पैदा कर रहा है। व्यापारियों का कहना है कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वे असुरक्षित महसूस करेंगे।

पुलिस की जांच और आश्वासन

रामपुरा थाना अधिकारी बृजबाला सिंह ने इस मामले पर कहा कि प्रारंभिक जांच चल रही है। विवाद सफाई के पैसे को लेकर हुआ है या यह वसूली का मामला है, इसकी तहकीकात की जा रही है। पुलिस ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दोषी को सख्त सजा दी जाएगी।

यह भी पढ़े : पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक से बढ़ेगी ठंड, इन जिलों में शीत लहर का यलो अलर्ट

घटना के बाद से लाडपुरा दवा मार्केट में गहमागहमी का माहौल है। व्यापारियों ने स्पष्ट किया है कि अगर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे अपनी दुकानें बंद रखेंगे और आंदोलन को तेज करेंगे। व्यापारियों का कहना है कि वे सुरक्षा की गारंटी चाहते हैं ताकि बाजार में सामान्य स्थिति बहाल हो सके।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Cold will increase due to western disturbance, yellow alert of cold wave in these districts

पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक से बढ़ेगी ठंड, इन जिलों में शीत लहर का यलो अलर्ट

Reduction in coaching-hostel business in Kota, decline of about Rs 3500 crore

कोटा में कोचिंग-हॉस्टल कारोबार में आई कमी, करीब 3500 करोड़ रुपए की गिरावट