in

कोटा में कोचिंग-हॉस्टल कारोबार में आई कमी, करीब 3500 करोड़ रुपए की गिरावट

Reduction in coaching-hostel business in Kota, decline of about Rs 3500 crore

कोटा। राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में धीरे-धीरे कोचिंग सेंटरों और हॉस्टल के कारोबार (Coaching centers and hostel businesses) पर प्रभाव पड़ता नज़र आ रहा है। यह जानकारी कोचिंग सेंटर और हॉस्टल कारोबार से जुड़े लोगो ने दी। उन्होंने इसके पीछे की वजह छात्रों द्वारा सुसाइड करना, कोचिंग सेंटर के लिए नए-नए मानकों का लागू होना और अन्य शहरों में बड़े-बड़े कोचिंग सेंटरों का लगातार होता विस्तार बताया गया है। इन कारणों से कोटा में कोचिंग सेंटरों और हॉस्टलों के कारोबार में आर्थिक मंदी (Economic recession in the business of coaching centers and hostels in Kota) देखी जा रही है।

करीब 3500 करोड़ रुपए की गिरावट

ऊपर बताए गए कारणों के चलते कोटा में छात्रों की संख्या में भारी कमी देखी गई है। छात्रों की संख्या 2 से 2.5 लाख से घटकर इस साल 85000 से 1 लाख के आस-पास रह गई है। इससे वार्षिक राजस्व 6500 से 7000 करोड़ रुपये से घटकर 3500 करोड़ रुपये रह गया है। इन झटकों के बावजूद इन कारोबारों से जुड़े लोग कोटा के कोचिंग मॉडल और इससे जुड़े माहोल को लेकर काफी आशावादी बने हुए हैं।

गिरावट के बावजूद संचालकों ने बनायी आशाएं

यूनाइटेड काउंसिल ऑफ राजस्थान इंडस्ट्रीज के जोनल चेयरपर्सन गोविंदराम मित्तल ने कहा कि कोटा का एजुकेशन सिस्टम और माहौल बेजोड़ है जो अगले सत्र में छात्रों को अपनी ओर वापस आकर्षित करेगा। इससे इस साल आई गिरावट की भरपाई हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उद्योगपति वैकल्पिक अवसरों की तलाश में हैं और वे शहर में आईटी हब स्थापित करने की योजना (Plan to set up IT hub) बना रहे हैं, जो कि बेंगलुरु की तर्ज पर होगा।

आईटी हब बनाने की पेशकश

गोविंदराम मित्तल ने कहा कि यहां के उद्योगपतियों ने कोटा में अपना आधार स्थापित करने के लिए बेंगलुरू स्थित कम्पनियों से संपर्क किया है। इन कम्पनियों की मंजूरी के बाद लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा-बूंदी के सांसद ओम बिरला के निर्देश पर आईटी सेक्टर के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है।

मालिकों को लोन चुकाने में हो रही मुश्किलें

कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल ने कहा कि यहां कोचिंग सेंटर और हॉस्टल उद्योग निश्चित रूप से संकट में है। कुछ मालिक जिन्होने लोन लेकर कई हॉस्टल बनाए हैं, उन्हें किश्तें चुकाने में परेशानी आ रही है। इस संकट ने छात्रावास मालिकों को बुरी तरह प्रभावित किया है। शहर के 4500 छात्रावासों में से अधिकांश में 40 से 50 फीसदी तक की कमी आई है।

यह भी पढ़े :  कोटा में हफ्ता वसूली के खिलाफ व्यापारियों का विरोध, दुकानें बंद कर जताई नाराजगी

कर्नाटक सरकार के विधेयक की थी आलोचना

इस साल की शुरुआत में कर्नाटक सरकार ने एक विधेयक को मंजूरी दी थी, जिसमें निजी क्षेत्र में मैनेजमेंट से जड़े 50 फीसदी पद और 75 प्रतिशत बिना मैनेजमेंट वाले पद स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित करने की बात कही गई थी। इसकी आलोचना पूरी इंडस्ट्री जगत में हुई थी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Traders protest against hafta recovery in Kota, express their displeasure by closing shops

कोटा में हफ्ता वसूली के खिलाफ व्यापारियों का विरोध, दुकानें बंद कर जताई नाराजगी

Warning of blocking roads of Rajasthan, announcement of Mahapanchayat, big movement in support of Naresh Meena

राजस्थान की सड़के जाम करने की चेतावनी, नरेश मीणा के समर्थन में महापंचायत, बड़े आंदोलन का ऐलान