in ,

पति-पत्नी ने दो बच्चों के साथ की सामूहिक आत्महत्या, एक साथ 4 लोगों की मौत की क्या है वजह?

Husband and wife committed mass suicide along with two children, what is the reason for the death of 4 people simultaneously?

झालावाड। राजस्थान के झालावाड़ जिले के जेताखेड़ी गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पति-पत्नी ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ फांसी लगाकर सामूहिक आत्महत्या (Husband and wife commit mass suicide by hanging themselves along with their two innocent children) कर ली। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत (Death of four people of the same family) की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान नागू सिंह और उनकी पत्नी संतोष बाई के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को चौमहेला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब तक आत्महत्या के पीछे के कारणों का पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। लेकिन एक सुसाईट नोट मिला है। उसके अनुसार आगे की जांच में खुलासा किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है और परिवार की पृष्ठभूमि व परिस्थितियों का विश्लेषण किया जाएगा। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है और लोग दहशत में हैं।

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर (Superintendent of Police Richa Tomar) ने कहा कि मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गंगधार थाना क्षेत्र के जेताखेड़ी में एक मकान में चार लोगों ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर चौमहेला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मृतकों में नागू सिंह (38), उनकी पत्नी संतोष बाई (30), बेटा युवराज सिंह (7) और 1 साल का छोटा बेटा शामिल है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये। उससे पहले पहुंची एफएसएल टीम ने घटना स्ािल से साक्ष्य जुटाएं है।

घर से निकली एक साथ उठी चारों की अर्थी

मृतक नागू सिंह एवं उसकी पत्नी दोनों के परिजनों ने पुलिस को बताया कि नागू सिंह उसकी पुश्तैनी जमीन (Ancestral land) को बेचना चाहता था जिसका नागु सिंह के परिवार वाले और उसके ससुराल वाले तथा उसकी पत्नी लगातार विरोध कर रहे थे।

सुसाइड नोट मिला

घटनास्थल पर एक सुसाईट नोट मिला(suicide note found) है, जो संभवतः नागु सिंह की तरफ से लिखा गया है। पत्र में लिखा कि मैं जब सुबह सोकर उठा तो मैंने देखा कि मेरी पत्नी ने छोटे बच्चे को मार डाला है और खुद ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है। पत्र में आगे लिखा कि अब मैं और बड़ा बच्चा भी फांसी लगा रहे हैं, क्योंकि पत्नी के पीहर वालों ने धमकी दी है कि यदि उनकी पुत्री और छोटे बच्चों को कुछ हो गया तो वह हमें जिंदा जला देंगे। नोट में आगे उन तीन व्यक्तियों के नाम का जिक्र किया गया है जिनको इस बात का गवाह बताया गया है।

तीन लोगों के नाम लिखे गये है कि यह तीनों इस मामले में गवाही देंगे तथा मोबाइल में एक कॉल रिकॉर्डिंग का भी जिक्र किया गया है। नोट के अंत में लिखा है कि इस पूरे मामले में मेरे पापा की कोई गलती नहीं है।

सुसाइड नोट से पत्नी पर दो मौतों का दोष

नोट को पढ़कर जाहिर होता है कि नागु सिंह की पत्नी ने उसके छोटे बच्चों को मार दिया था और खुद फांसी लगा ली थी, जिसके बाद नागु सिंह ने अपने बड़े बच्चे को भी मार दिया और खुद भी फांसी लगा ली। ऐसे में अब यह मामला दो हत्या और दो आत्महत्या का नजर आ रहा है।

यह भी पढ़े: रक्तदाता और प्रतिभा सम्मान समारोह 6 को, शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री दिलावर होंगे शामिल

पुलिस ने कहा मामले की जांच जारी

वहीं, दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गहनता से विश्लेषण और जांच की जा रही है, जिसमें अभी कुछ और भी तथ्य सामने आने बाकी है, जिसके बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल चारों मरने वालों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिये है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Married youth brutally murdered, private part cut, police said- had relationship with another youth

शादीशुदा युवक की बेरहमी से हत्या, प्राइवेट पार्ट काटा, पुलिस ने कहा- अन्य युवक से था संबंध

Blood Donor and Talent Award Ceremony on 6th, Education and Panchayati Raj Minister Dilawar will attend

रक्तदाता और प्रतिभा सम्मान समारोह 6 को, शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री दिलावर होंगे शामिल