in

राजस्थान में देह व्यापार का पर्दाफाश, लड़के-लड़कियों सहित 2 दलाल गिरफ्तार

Prostitution busted in Rajasthan, 2 pimps including boys and girls arrested

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर खेड़ली मोड़ थाना इलाके में अलीपुर रोड़ पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देह व्यापार (Prostitution) में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई (Action under PETA Act) की है। एसपी भरतपुर मृदुल कच्छावा के निर्देशन में कार्रवाई की गई है।

खेड़ली मोड़ के पास राज होटल पर पुलिस ने अचानक छाप मारकर कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान पुलिस ने करीब आधा दर्जन युवक -युवतियों सहित 2 दलालों और होटल संचालक भी गिरफ्तार किया है। एएसपी जय नारायण मीणा, डीएसपी भुसावर धर्मेंद्र शर्मा भी कार्रवाई के वक्त मौके पर मौजूद रहे।

बाड़मेर में स्पा सेंटर पर छापा

गौरतलब है कि हाल ही में बाड़मेर की कोतवाली थाना पुलिस ने बाड़मेर कृषि मंडी के सामने संचालित गोल्डन स्पा पर छापा मारा। इस दौरान अनैतिक कार्यों के अड्डे पर कार्रवाई करते हुए वहां से 5 युवतियों और एक युवक को दस्तयाब किया गया है।

कोतवाली एसएचओ लेखराज सियाग के अनुसार पुलिस को शिकायत मिली थी कि स्पा की आड़ में स्पा सेंटर पर अनैतिक कार्य होते हैं जिससे आसपास का माहौल खराब हो रहा हैं। सूचना के बाद कोतवाल अपनी टीम के साथ स्पा पर पहुंचे और विभिन्न राज्यों से आई युवतियों को दस्तयाब किया।

सीकर में होटल पर पुलिस की रेड

वहीं, सीकर में भी हाल ही में पुलिस ने कार्रवाई की थी। लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद जब पुलिस ने पलसाना रोड पर संचालित एक होटल पर रेड की तो अफरा-तफरी मच गई। खंडेला डीएसपी इनसार अली ने बताया कि पलसाना रोड स्थित होटल राजविलास में संदिग्ध गतिविधियों की काफी दिनों से सूचना मिल रही थी।

यह भी पढ़ेयुवती को भगाने पर युवक की हत्या, चाकू से ताबड़तोड़ वार के बाद अस्पताल में छोड़ भागे परिजन

उन्होंने कहा कि जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने डीएसपी के नेतृत्व में रेड की तो युवक-युवतियां संदिग्ध अवस्था में मिले। इस दौरान एक युवती व एक युवक गुप्त रास्ते से फरार होने में कामयाब हो गए। वहीं पुलिस ने दो युवक व एक युवती को डिटेन किया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Rajasthan: Technical employees of electricity department took to the streets in protest against privatization, boycotted work.

Rajasthan: निजीकरण के विरोध में सड़को पर उतरे विद्युत विभाग के तकनीकी कर्मचारी, किया कार्य बहिष्कार

Passion to study law at the age of 81: Goes to college every day, sits with youth and studies

प्यार करने की इतनी बड़ी सजा? लव मैरिज करने वाले कपल पर हमला, युवती का दिनदहाड़े अपहरण