in

प्यार करने की इतनी बड़ी सजा? लव मैरिज करने वाले कपल पर हमला, युवती का दिनदहाड़े अपहरण

Passion to study law at the age of 81: Goes to college every day, sits with youth and studies

बालोतरा। राजस्थान के बालोतरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लव मैरिज करने वाले एक कपल के साथ दिनदहाड़े मारपीट (A couple having a love marriage was assaulted in broad daylight) की गई और युवती को जबरन किडनैप कर लिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बदमाश स्कॉर्पियो कार में युवती को जबरन उठाकर ले जा रहे हैं।

घटना बालोतरा के पास उस समय हुई, जब कपल अपने परिवार के साथ टैक्सी में बैठकर मंदिर जा रहा था। अचानक एक स्कॉर्पियो कार में सवार बदमाशों ने कपल पर हमला कर दिया। बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट की और युवती को टैक्सी से खींचकर स्कॉर्पियो में डाल दिया। इसके बाद वे तेजी से मौके से फरार हो गए।

कौन है यह कपल?

मिली जानकारी के अनुसार, कुलदीप (बालोतरा निवासी) और मंजू (सिवाना निवासी) ने 11 नवंबर को घर से भागकर लव मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों ने एसपी कार्यालय में पेश होकर अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की थी। कुलदीप और मंजू का परिवार उनकी शादी के खिलाफ था। घटना के पीछे मंजू के परिवार वालों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस क्या कर रही है?

घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने बालोतरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती और अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी है। बालोतरा पुलिस का कहना है कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। ष्हम जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे और युवती को सुरक्षित बरामद करेंगे।ष्

यह भी पढ़े: 81 साल की उम्र में लॉ पढ़ने का जुनून: हर दिन कॉलेज जाते हैं, युवाओं के साथ बैठकर पढ़ाई करते हैं

प्रेम करने की इतनी बड़ी सजा?

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या किसी को प्यार करने और अपनी पसंद से शादी करने का अधिकार नहीं है? युवाओं को शादी के लिए परिवार की सहमति लेना मजबूरी बन गया है। जब कपल्स अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस की मदद मांगते हैं, तब भी उन्हें निशाना बनाया जाता है। कुलदीप और मंजू के साथ हुई घटना यह सोचने पर मजबूर करती है कि क्या समाज अपने रिवाजों और परंपराओं के नाम पर प्यार करने वालों को सजा देने का हकदार है?

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Prostitution busted in Rajasthan, 2 pimps including boys and girls arrested

राजस्थान में देह व्यापार का पर्दाफाश, लड़के-लड़कियों सहित 2 दलाल गिरफ्तार

Passion to study law at the age of 81: Goes to college every day, sits with youth and studies

81 साल की उम्र में लॉ पढ़ने का जुनून: हर दिन कॉलेज जाते हैं, युवाओं के साथ बैठकर पढ़ाई करते हैं