बूंदी। राजस्थान के बूंदी जिले में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ संभवतया अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक कंटेनर ट्रक से 272 पेटियां अवैध अंग्रेजी शराब जब्त (272 boxes of illegal English liquor seized from container truck) की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई (The estimated price was said to be around Rs 35 lakh) जा रही है। इस कार्रवाई में एक आरोपी सुरेश ओड को गिरफ्तार किया गया है।
कैसे पकड़ी गई अवैध शराब?
पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई हुई। थानाधिकारी केशोरायपाटन और थानाधिकारी सदर की टीमों ने आपसी तालमेल से इस बड़ी सफलता को अंजाम दिया।
टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर एक कंटेनर ट्रक में अवैध शराब गुजरात (illegal liquor in container truck gujarat) ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर शुगर मिल चौराहा, केशोरायपाटन पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
कंटेनर की तलाशी में मिली शराब
जब कंटेनर को रोका गया, तो चालक ने इसे खाली बताया। लेकिन पुलिस ने जब गहन जांच की, तो पाया कि कंटेनर के पिछले हिस्से में पार्टीशन बनाकर शराब छिपाई गई थी। इसमें इन ब्रांड की शराब बरामद हुई। जिनमें MC Dowell बोतलें 143 पेटियां, MC Dowell आधे (आधा लीटर) 34 पेटियां, MC Dowell पव्वे (छोटी बोतल) 8 पेटियां, All Seasons 12 पेटियां, Royal Stag 35 पेटियां, Royal Challenge बोतलें 32 पेटियां, Royal Challenge आधे 8 पेटियां, जब्त की । यह सभी शराब पंजाब निर्मित थी और इसे गुजरात में खपाने की योजना थी।
आरोपी और तस्करी का तरीका
गिरफ्तार आरोपी सुरेश ओड, निवासी झाब (जालौर), ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह शराब को पंजाब से गुजरात तस्करी के लिए ले जा रहा था। कंटेनर में अलग से पार्टीशन बनाकर शराब छिपाई गई थी ताकि चेकिंग से बचा जा सके।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थानाधिकारी देवेश भारद्वाज (केशोरायपाटन) और भगवान सहाय (सदर) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया। टीम में आशीष कुमार भार्गव आरपीएस, हरिशंकर शर्मा सहायक उप निरीक्षक, गजराज सिंह हेड कांस्टेबल, श्रीकृष्ण, दिनेश, नरेश, चंद्रसिंह कांस्टेबल नेतराम आदी शामिल थें
तस्करी में प्रयुक्त वाहन जब्त
अवैध शराब की कीमत 35 लाख रुपये आंकी गई है, जबकि तस्करी में प्रयुक्त कंटेनर ट्रक की कीमत करीब 20 लाख रुपये है। आरोपी सुरेश से शराब के खरीदार और सप्लायर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
विशेष अभियान की सफलता
पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई को बूंदी जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि बताया। पुलिस टीम की सक्रियता और समर्पण से न केवल बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई, बल्कि तस्करों के नेटवर्क को भी बड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़े: राजस्थान रोडवेज बस में हंगामा, 51 मेसे 46 यात्री बिना टिकट, जानिए पूरा मामला
आगे की कार्रवाई
आरोपी से पूछताछ जारी है, और जल्द ही तस्करी के इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों का भी खुलासा किया जाएगा। पुलिस की यह कार्रवाई यह संकेत देती है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ अब बूंदी पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है।