in ,

Kota में अवैध बीयर बार पर छापा, संचालक गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में शराब जब्त

14 bottles of Haryana made liquor, 46 bottles of Rajasthan made beer and 5 bottles of English liquor seized.

कोटा। राजस्थान के कोटा शहर में जिला आबकारी विभाग की टीम ने गुमानपुरा इलाके में संचालित एक अवैध बीयर बार पर छापेमारी (Raid on illegal beer bar) की। यह बार शॉपिंग सेंटर के फर्नीचर मार्केट में रेस्टोरेंट की आड़ में (Under the cover of a restaurant) चलाया जा रहा था। टीम ने मौके से बड़ी मात्रा में शराब और बीयर जब्त (Large quantity of liquor and beer seized) की और संचालक को गिरफ्तार (operator arrested) कर लिया।

छापेमारी की कार्रवाई

जिला आबकारी अधिकारी भंवर जनागल और आबकारी अधिकारी अतुल अग्रे की अगुवाई में यह छापेमारी की गई। टीम में आबकारी निरीक्षक विपिन मीणा और ईपीएफ जाब्ता भी शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दीपावली के समय से एक रेस्टोरेंट के नाम पर चौथे माले पर अवैध रूप से बियर बार का संचालन हो रहा है।

शाम करीब 6 बजे टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। जांच में पता चला कि बार संचालक के पास केवल फूड लाइसेंस था, लेकिन शराब बेचने और परोसने के लिए आवश्यक लाइसेंस नहीं था।

जांच में जब्त की गई सामग्री

टीम ने छापेमारी के दौरान टीम ने हरियाणा निर्मित शराब की 14 बोतल, राजस्थान निर्मित बीयर की 46 बोतल और अंग्रेजी शराब की 5 बोतल जब्त (14 Bottles of Haryana made liquor, 46 Bottles of Rajasthan made beer and 5 Bottles of English liquor seized) की है, इसके अलावा, मौके पर अन्य अवैध सामग्री भी पाई गई, जिसका उपयोग शराब परोसने में किया जा रहा था।

संचालक गिरफ्तार

आबकारी विभाग की टीम ने बार का संचालन करने वाले करण आहूजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने दीपावली के समय से इस अवैध बार का संचालन शुरू किया था। यह बार बिल्डिंग के चौथे माले पर बनाया गया था, जहां ग्राहकों को रेस्टोरेंट की आड़ में शराब परोसी जा रही थी।

आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

आबकारी विभाग ने इस मामले में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज (Case registered under Excise Act) किया है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई कोटा शहर में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। इसे लेकर लोगों का कहना है कि शहर में अवैध शराब के बढ़ते कारोबार के चलते सामाजिक माहौल खराब हो रहा है। प्रशासन से इन गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ेराजस्थान रोडवेज बस में हंगामा, 51 मेसे 46 यात्री बिना टिकट, जानिए पूरा मामला

आबकारी विभाग अब मामले की विस्तृत जांच कर रहा है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस अवैध बार के पीछे और कौन-कौन से लोग शामिल हैं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस प्रकार के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म किया जाएगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Big action by Bundi police, illegal English liquor worth Rs 35 lakh seized, one arrested

बूंदी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 35 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

Ruckus in Rajasthan Roadways bus, 46 out of 51 passengers without tickets, know the whole matter

राजस्थान रोडवेज बस में हंगामा, 51 मेसे 46 यात्री बिना टिकट, जानिए पूरा मामला