in ,

महिला थाने में ACB की रेड, 5.95 लाख रूपये बरामद, नोटों के बंडल पर लिखे थे मुकदमों के नंबर

ACB raid in Mahila police station, Rs 5.95 lakh recovered, case numbers were written on the bundle of notes

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले के महिला थाने में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (ACB) की टीम ने छापेमारी कर लाखों रुपए बरामद किये है। मंगलवार शाम करीब 4ः30 बजे एसीबी की टीम महिला थाने पहुंची और कार्रवाई करते हुए एसएचओ भंवर सिंह समेत सभी स्टाफ से पूछताछ शुरू कर दी।

एसीबी टीम रीडर के पद पर तैनात जयसिंह के कमरे में घुसी और अलमारी की चाबी लेकर उसकी तलाशी शुरू की। टीम ने शिकायतकर्ताओं की फाइलों को भी सर्च किया (Also searched the files of the complainants), जिनमें साढ़े चार लाख रुपए से ज्यादा की रकम मिली। टीम ने एसएचओ के क्वार्टर पर भी छापा मारा, जहां सवा लाख रुपए बरामद किए गए।

फाइलों के साथ लिफाफे में रखे थे नोटों के बंडल

एसीबी के एएसपी अमित सिंह ने बताया कि एक गोपनीय सूचना मिली थी। इस पर मुख्यालय से मिले निर्देशों के अनुसार चेकिंग की गई। महिला थाना (women’s police station) रीडर जयसिंह के कमरे में रखी अलमारी की तलाशी ली गई। उसमें फाइलों के साथ नोटों के करीब 15 लिफाफे (About 15 envelopes of notes with files) रखे थे, जिनमें से कुल 4 लाख 70 हजार रुपए निकलें। लिफाफों पर मुकदमों के नंबर भी अंकित थे। एसएचओ के घर पर भी सर्च ऑपरेशन किया। वहां से एक लाख 25 हजार रुपए का कैश बरामद किया गया। इस प्रकार कुल 5.95 लाख रूपये नगद बरामद (A total of Rs 5.95 lakh cash recovered) किये गए।

यह भी पढ़े: कोटा में 10 लाख का लोन अप्रूव कराने के लिए मांगी घूस, हैंडलूम इंस्पेक्टर, CAऔर सहायक रिश्वत लेते ट्रैप

एसीबी के अनुसार- परिवादियों की शिकायतें मिली थीं कि महिला थाने में शिकायतकर्ताओं से रिश्वत के तौर पर रूपये लिए जाते हैं। एसीबी की टीम ने महिला थाने में रखी शिकायतकर्ताओं की फाइलों को जब्त कर लिया। फिलहाल एसएचओ भंवर सिंह और रीडर समेत थाना स्टाफ से पूछताछ जारी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Pushkar Fair 2024: Buffalo worth Rs 23 crore "Anmol" became the center of attraction, know its special diet and care.

पुष्कर मेला 2024ः बिकने आया 23 करोड़ का भैंसा “अनमोल” बना आकर्षण का केंद्र, जानें उसकी खास डाइट और देखभाल

Virat's successor declared as soon as he reached Australia? This will be the new king

ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही घोषित हुआ विराट का उत्तराधिकारी? यह होगा नया “किंग”