भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले के महिला थाने में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (ACB) की टीम ने छापेमारी कर लाखों रुपए बरामद किये है। मंगलवार शाम करीब 4ः30 बजे एसीबी की टीम महिला थाने पहुंची और कार्रवाई करते हुए एसएचओ भंवर सिंह समेत सभी स्टाफ से पूछताछ शुरू कर दी।
एसीबी टीम रीडर के पद पर तैनात जयसिंह के कमरे में घुसी और अलमारी की चाबी लेकर उसकी तलाशी शुरू की। टीम ने शिकायतकर्ताओं की फाइलों को भी सर्च किया (Also searched the files of the complainants), जिनमें साढ़े चार लाख रुपए से ज्यादा की रकम मिली। टीम ने एसएचओ के क्वार्टर पर भी छापा मारा, जहां सवा लाख रुपए बरामद किए गए।
फाइलों के साथ लिफाफे में रखे थे नोटों के बंडल
एसीबी के एएसपी अमित सिंह ने बताया कि एक गोपनीय सूचना मिली थी। इस पर मुख्यालय से मिले निर्देशों के अनुसार चेकिंग की गई। महिला थाना (women’s police station) रीडर जयसिंह के कमरे में रखी अलमारी की तलाशी ली गई। उसमें फाइलों के साथ नोटों के करीब 15 लिफाफे (About 15 envelopes of notes with files) रखे थे, जिनमें से कुल 4 लाख 70 हजार रुपए निकलें। लिफाफों पर मुकदमों के नंबर भी अंकित थे। एसएचओ के घर पर भी सर्च ऑपरेशन किया। वहां से एक लाख 25 हजार रुपए का कैश बरामद किया गया। इस प्रकार कुल 5.95 लाख रूपये नगद बरामद (A total of Rs 5.95 lakh cash recovered) किये गए।
यह भी पढ़े: कोटा में 10 लाख का लोन अप्रूव कराने के लिए मांगी घूस, हैंडलूम इंस्पेक्टर, CAऔर सहायक रिश्वत लेते ट्रैप
एसीबी के अनुसार- परिवादियों की शिकायतें मिली थीं कि महिला थाने में शिकायतकर्ताओं से रिश्वत के तौर पर रूपये लिए जाते हैं। एसीबी की टीम ने महिला थाने में रखी शिकायतकर्ताओं की फाइलों को जब्त कर लिया। फिलहाल एसएचओ भंवर सिंह और रीडर समेत थाना स्टाफ से पूछताछ जारी है।