बालोतरा। राजस्थान के बालोतरा जिले में पचपदरा पुलिस ने एक संगठित सेक्सटॉर्शन गैंग का पर्दाफाश (Sextortion gang exposed) करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। यह मामला तब सामने आया जब 26 सितंबर को एक पीड़ित व्यक्ति ने पचपदरा थाने में इस गिरोह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
कैसे फंसा गया पीड़ित
शिकायतकर्ता ने बताया कि 25 सितंबर की शाम को उसकी परिचित महिला सुषमा बिश्नोई ने फोन कर उसे अपनी कार लेकर बालोतरा (Balotra) आने को कहा। महिला ने बहाना बनाया कि उसे बालोतरा में अपनी परिचित संगीता के घर जाना है।
पीड़ित युवक महिला के कहे अनुसार संगीता के घर पहुंचा, लेकिन वहां पहले से मौजूद तीन युवकों ने उसे घेरकर बंधक बना लिया। पीडित की जबरन नग्न तस्वीरें और वीडियो बनाए गए। पीड़ित के साथ मारपीट करते हुए आरोपियों ने उससे 5 लाख रूपये की मांग की। जब पीड़ित ने पैसे देने में असमर्थता जताई, तो उसके पास मौजूद 5 हजार रूपये नकद छीन लिए और 55,000 रूपये फोन पे से ट्रांसफर करवाए।
कार में डालकर ले गए बाड़मेर
इसके बाद आरोपी उसे कार में डालकर बाड़मेर ले गए। वहां भी पैसे न मिलने पर उसकी गाड़ी छीन ली (His car was snatched when he did not get the money) और धमकी दी कि यदि उसने पुलिस में शिकायत की तो उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।
घटना के बाद पीड़ित ने हिम्मत दिखाते हुए पचपदरा थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस अधीक्षक कुंदन कवरिया ने इस मामले को गंभीरता से लिया और पचपदरा थानाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन (Formation of special team) किया गया। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
गिरधर जाट (19) निवासी निंबोनियो की ढाणी बायतु, महेंद्र सिंह जाट (32) निवासी खड़ीन रामसर, कंवराज जाट (24) निवासी धनोड़ा तला चाडी रामसर, संगीता विश्नोई (27) निवासी रोहिला धोरीमन्ना, सुषमा विश्नोई (24) निवासी ऊपरला चौहटन को गिरफतार किया है।
यह भी पढ़े: बूंदी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 35 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, एक गिरफ्तार
सेक्सटॉर्शन के अन्य मामलों की जांच
पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और अन्य वारदातों में उनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है। पुलिस ने संकेत दिए हैं कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पुलिस ने जनता को सतर्क रहने की अपील की है। इस तरह के गिरोह लोगों को फंसाने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाते हैं। किसी भी अनजान कॉल या संदिग्ध व्यवहार की सूचना तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी गई है।