in ,

ससुर ने किया प्रेम विवाह, पंचायत ने बहू को दी ऐसी सजा, हैरान कर देगा ये मामला!

Father-in-law did love marriage, Panchayat gave such punishment to daughter-in-law, this case will surprise you!

महाराष्ट्र के बीड जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स के द्वारा प्रेम विवाह करने की सजा ग्रामीणों ने उसकी बहू को दी। पंचायत ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि ससुर ने समाज की इजाजत के बिना प्रेम विवाह किया, इसलिए ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही इस परिवार को सात पीढ़ियों तक समाज से बहिष्कृत करने का आदेश भी दिया।

पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। यह घटना 22 सितंबर 2024 को आष्टी तालुका के दोइथान गांव में हुई थी। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने इस मामले को दबाने की कोशिश की थी, लेकिन महिला ने हिम्मत दिखाकर स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई।

ससुर के प्रेम विवाह पर बहू पर लगाया जुर्माना

पुलिस ने बताया कि मालन फूलमाली नाम की महिला के ससुर नरसू फूलमाली ने समाज की अनुमति के बिना प्रेम विवाह किया था। मामला सामने आने के बाद जाति पंचायत ने नरसु फूलमाली पर ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाया। लेकिन जब कई वर्षों के बाद भी जुर्माना नहीं भरा गया, तो जाति पंचायत ने मालन और उसके परिवार को सात पीढ़ियों के लिए समुदाय से बहिष्कृत करने का आदेश दिया।

यह भी पढ़े : देवर के प्यार में पागल विवाहिता ने अपने जीजा को दी 60 हजार रुपये की सुपारी, फिर हुआ खूनी खेल

पुलिस जांच में जुटी

इस मामले पर पुलिस निरीक्षक विक्रांत हिंगे ने कहा कि महिला की शिकायत पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सामाजिक बहिष्करण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच के हिसाब के आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Married woman, madly in love with her brother-in-law, gave a betel nut worth 60 thousand rupees to her brother-in-law, then a bloody game happened.

देवर के प्यार में पागल विवाहिता ने अपने जीजा को दी 60 हजार रुपये की सुपारी, फिर हुआ खूनी खेल

53 medicines including paracetamol fail quality test! 25 percent of medicines in the market are fake, this is how to identify them

पैरासिटामोल सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल! बाजार में 25 प्रतिशत दवाएं नकली, ऐसे करें पहचान