कोटा। कोटा शहर में तीन बदमाशों द्वारा एक कैब ड्राइवर को बंधक बनाकर लूटने की कोशिश का मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने कोटा स्टेशन से एक कैब बुक की और 50 किलोमीटर दूर ले जाकर ड्राइवर को बंधक बना लिया। ड्राइवर की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता से बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। घटना गुरुवार देर रात की है जब कैब ड्राइवर प्रहलाद मीणा कोटा स्टेशन पर खड़ा था। तभी तीन युवकों ने बारां चलने के लिए ऑनलाइन कैब बुक की (Three youths booked a cab online to go to Baran)। प्रहलाद ने बुकिंग स्वीकार कर ली और तीनों युवक कार में सवार हो गए।
बारां रूट पर अंता एनटीपीसी कट के पास बदमाशों ने अपना असली रंग दिखाया। उन्होंने प्रहलाद को बंधक बना लिया और 50 हजार रुपये की मांग (Demand for Rs 50 thousand) की। प्रहलाद ने बताया की उसके पास पैसे नहीं हैं। इस पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान, प्रहलाद ने मौका पाकर कैब मालिक अय्यूब को फोन किया और इशारों में पूरी बात बताई। अय्यूब को घटना का अंदाजा हो गया और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने ड्राइवर के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की और एनएच-27 पर बारां जिले के अंता कस्बे के पास कैब का पीछा करते हुए तीनों बदमाशों को धर दबोचा (While chasing the cab, all three miscreants were caught)। पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान रवि, योगेश और कृष्ण मुरारी के रूप में हुई है। तीनों बदमाश बारां पुलिस की हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े : पत्नी आशिक संग कर रही मौज, पति खुद को जिंदा साबित करने के लिए दर-दर भटक रहा है, जानिए पूरा मामला
मारपीट में घायल हुए कैब ड्राइवर प्रहलाद मीणा को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोटा भीमगंजमंडी थाना पुलिस तीनों बदमाशों को कोटा लेकर पहुंची है, जहां उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी। कैब मालिक अय्यूब ने बताया कि गुरुवार देर रात को उनका ड्राइवर कार लेकर स्टेशन एरिया में खड़ा था। इस दौरान तीन लड़कों ने ऑनलाइन बारां के लिए कार बुकिंग की थी, जिनके मंसूबा ड्राइवर को बंधक बनाकर लूटपाट करने का था। यह घटना कैब चालकों के लिए एक चेतावनी है। चालकों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की आवश्यकता है।