राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक युवक के साथ उसकी पुर्व प्रेमिका और उसके परिजनों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक्स गर्लफ्रेंड ने अपने परिवार के साथ मिलकर युवक से मारपीट की। इसके बाद पीड़ित युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका और उसके परिजनों के खिलाफ गांधीनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र का निवासी है। 4 साल से वह किसी लड़की से बातचीत करता था, दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। दोनों एक दुसरे के साथ रहने व सात फेरे लेने की भी प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन कुछ दिन पहले युवक का उसकी प्रेमिका से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों ने ब्रेकअप (Brake up) कर लिया था।
यह भी पढ़े: एक दर्जन अवैध बूचड़खाने सील, हाईवे और मोतीबाग क्षेत्र में कार्रवाई से मचा हड़कंप, भारी पुलिस बल रहा तैनात
पुलिस को सोपीं रिपोर्ट में युवक ने बताया कि मई 2024 में उसने अपनी प्रेमिका से रिश्ता तोड़ दिया था, लेकिन फिर भी वह उसे लगातार परेशान कर रही थी। वहीं, युवक जल्द ही किसी लड़की से शादी करने वाला था। युवक ने बताया कि 2 दिन पहले वह कार से घर लौट रहा था, इसी दौरान लड़की और उसके मामा ने उसका पीछा किया और नारायण सिंह सर्किल की रेड लाइट पर उसे रोक लिया। वह जैसे ही गाड़ी से नीचे उतारा, तो लड़की ने उसे 2 तमाचे जड़ दिये। वहीं, पास की दुकान से चाय का भगोना लाकर उसके सिर पर मार दिया। जहां लोगो की भीड़ इकट्ठा होने पर लड़की और उसके मामा वहां से भाग गए। इसके बाद युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका इलाज जारी है।