in ,

डीएसपी द्वारा 6 लाख रुपए वसूली का मामला, एसपी को भेजे सबूत, डीजीपी ने किया एपीओ

Case of recovery of Rs 6 lakh by DSP, evidence sent to SP, DGP did APO

चूरू, (चैनरूप वर्मा)। जिले के सरदारशहर थाने में डीएसपी अनिल माहेश्वरी द्वारा हरियाणा से आए युवकों से 6 लाख रुपए वसूलने का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। यह मामला टोल विवाद से जुड़ा है, जिसमें युवकों की 5 कारों को छोड़ने की एवज में डीएसपी द्वारा धन की वसूली की गई थी। पीड़ितों ने इस अवैध वसूली के सबूत भी पेश किए हैं, जिसमें एक भाजपा पार्षद के जरिए ऑनलाइन लेनदेन की बात सामने आई है। मामले की जांच कर रहे राजगढ़ डीएसपी प्रशांत किरण ने डीएसपी अनिल माहेश्वरी की भूमिका को संदिग्ध पाया है, जिसके बाद डीजीपी ने अनिल माहेश्वरी को एपीओ कर दिया है।

घटना के बारे में बताते हुए पीड़ित अमन जाट, निवासी धनोरा (हरियाणा), ने कहा कि वह 16 सितंबर को अपने दोस्तों के साथ बीकानेर के गांव गुसाईंसर में आयोजित हनुमानजी के रोट में शामिल होने जा रहे थे। टिडीयासर टोल पर पांच में से एक गाड़ी का फास्ट टैग न होने की वजह से टोल कर्मियों से कहासुनी हो गई, और उसके बाद जब वे लखासर टोल पर पहुंचे, तो उनकी गाड़ियों पर पथराव हुआ। इससे उनकी गाड़ियों के शीशे टूट गए। इस घटना के बाद, डर के कारण वे कालू गांव की ओर चले गए, जहां पुलिस ने उन्हें रोक लिया और तलाशी ली। हालांकि, तलाशी में कुछ नहीं मिला, फिर भी डीएसपी अनिल माहेश्वरी और एएसआई रामनिवास उन्हें थाने ले आए और धमकाया।

अमन जाट ने बताया कि डीएसपी अनिल माहेश्वरी ने उन्हें और उनके साथियों को कमरे में बंद कर दिया और एक-एक कर कपड़े उतरवाए। इस बीच, थाने में मदनलाल नामक एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया और उन्हें छुड़वाने का आश्वासन दिया। डीएसपी ने उनसे साढ़े सात लाख रुपए की मांग की, जिसमें से 1 लाख रुपए नकद दिए गए और बाकी रकम ऑनलाइन ट्रांसफर करने को कहा गया।

जांच अधिकारी डीएसपी प्रशांत किरण ने अपनी जांच में यह स्पष्ट किया कि डीएसपी अनिल माहेश्वरी ने भाजपा के एक पार्षद के माध्यम से 6 लाख रुपए की वसूली (Recovery of Rs 6 lakh) की।

यह भी पढ़े : बहू को घर में अकेली पाकर ससूर करता था घिनौना काम, रोते हुए पीडिता ने बताई दास्तां

मदन ने भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष से दिया इस्तीफा

हरियाणा के युवकों से रुपए के लेनदेन का मामला सामने आने के बाद सरदारशहर के पार्षद एवं भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष मदनलाल ओझा ने भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने सरदार शहर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष पद छोड़ने की बात कही।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Father-in-law used to do disgusting things after finding daughter-in-law alone at home, crying victim told the story

बहू को घर में अकेली पाकर ससूर करता था घिनौना काम, रोते हुए पीडिता ने बताई दास्तां

Taking aim at BJP, Pilot said - Listen to the public, the government's power has disintegrated.

BJP पर निशाना साधते हुए पायलट बोले- जनता की बात सुनो, सरकार का रायता बिखर चुका है