in

जयपुर के 100 से ज्यादा इलाकों में मेंटेनेंस के चलते सुबह 10 से शाम 6 बजे तक अलग-अलग शिफ्ट में रहेगी बिजली बंद

Due to maintenance in more than 100 areas of Jaipur, electricity will remain closed in different shifts from 10 am to 6 pm.

जयपुर। राजधानी जयपुर में शुक्रवार को मेंटेनेंस व रखरखाव के चलते बिजली बंद रहेगी। मेंटेनेंस के कारण शहर के मानसरोवर, सांगानेर, प्रतापनगर समेत 100 से अधिक इलाकों में बिजली का शट्डाउन रहेगा। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक अलग-अलग शिफ्ट में तीन से चार घंटे तक बिजली बंद रहेगी।

इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी-

सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक

मानसरोवर क्षेत्र में – सेक्टर 80 से 84, सामुदायिक केंद्र, माध्यम मार्ग रोड और आसपास।
प्रताप नगर क्षेत्र में- सेक्टर 267, सेक्टर 268, शिवम् हॉस्पिटल और आसपास।
सांगानेर क्षेत्र में- मालपुरा गेट, सुलभ काम्प्लैक्स के आस पास दुशाद नगर, सचिवालय विहार का कुछ भाग, रीको कांटा और आसपास।
जगतपुरा क्षेत्र में- नरसिह विला, विजय पैराडाइज, रोज रेजीडेंसी, ओम साई सिरडी पुरम, भोपला की ढ़ाणी, बगडो की ढ़ाणी और आस पास का क्षेत्र।

हिम्मत नगर, वाटर वर्क्स हिम्मत नगर, जयपुरिया हॉस्पिटल, खंडाका हॉस्पिटल, लाल सिंह जुडो कॉलोनी, मिलाप नगर, युधिष्ठिर मार्ग, रमेश मार्ग, त्ठप् के सामने तख्तेशाही रोड, कानोता बाग देवी पथ पार्क के पास, रेलवे लाइन के पास लवकुश नगर, महेश नगर श्रक्। पार्क के पास डी ब्लॉक, धुलेश्वर गार्डन स्कूल के पास, हथरोई बावड़ी, पटेल नगर, विवेक विहार मेट्रो स्टेशन, मानव आश्रम कॉलोनी, वसुंधरा कॉलोनी, गायत्री नगर- ए खाली मैदान के आसपास, गोविन्द विहार विस्तार पार्क के पास, गोकुल वाटिका जीएसएस के पास, श्याम कॉलोनी श्याम नगर, दाना पानी के सामने जनपथ मेन रोड, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद नगर, नागौर नगर 200 फीट बाइपास, प्लाट न. 910,911 के आसपास रानीसती नगर और आसपास के प्रभावित क्षेत्र।

सुबह 10ः30 बजे से दोपहर 2ः30 बजे तक (4 घंटे)

आगरा रोड क्षेत्र में संपूर्ण जामडोली, केशव विद्यापीठ, मांड्या मार्केट, ग्रीन पार्क, सर्वाेदय कॉलोनी, मन्नू विहार, मंगल विहार, केशव विहार, देरावर नगर, भरत बिहार, माधव नगर, केशव पार्क, माधव नगर, बीपी लैब, प्रताप नगर,चेतक विहार, जनकपुरी, सुमेल रोड, मनीरत्नम विहार, वृंदावन विहार और आस पास का क्षेत्र प्रभावित होगा।

सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक

नारायण विहार, भूरा जी विहार, कमल विहार, मुरली विहार, कैलाशपुरी, जीवन विहार, पीताम्बर नगर, विश्वामित्र मित्र मार्ग, ऑफिसर कैंपस, आनंद नगर, हनुमान नगर विस्तार, राजेंद्र नगर, अंजली मार्ग, 200 फीट बाई पास मंगल टेंट हाउस, सिरसी रोड, भुवनेश्वरी वाटिका, शिव विहार, रोशन नगर, कनकपुरा स्टैंड, ढाका नगर, पाल वाले बालाजी, आदिनाथ नगर, भूषण आई टी आई रील फैक्ट्री, शेखावत कॉलोनी, मसूर महल, सिरसी बाग, आनंद वन मिर्धा फार्म गणेश विहार कॉलोनी आस पास का प्रभावित क्षेत्र।
सेठी कॉलोनी क्षेत्र में मेंटल हॉस्पिटल, सेठी कालोनी, बर्मिस कॉलोनी, सन्मति पुस्तकालय, शिव मार्ग, वैष्णो माता मंदिर, सेटेलाइट हॉस्पिटल, औषधि भंडार, दीप लक्ष्मी अपार्टमेंट और आस पास का क्षेत्र प्रभावित।

दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक

मानसरोवर क्षेत्र में- सेक्टर 51 से 53, सेक्टर 67 से 69, वीटी रोड, अपैक्स कॉलेज, नाथा पेट्रोल पंप, आवास विकास मंडल, नगर निगम ऑफिस और आसपास। प्रताप नगर क्षेत्र में- सेक्टर 23 और आसपास, सांगानेर क्षेत्र में- यूडीबी बिल्डिंग, सचिवालय विहार, सूरज गेस्ट हाउस और आसपास का क्षेत्र, सुमन एन्क्लेव के सभी ब्लॉक विजय नगर शिव ऑफिसर्स कॉलोनी थ् ब्लॉक राजलक्ष्मी एन्क्लेव 6 गौरव रेजीडेंसी राजीव गांधी नगर और आस पास का क्षेत्र।

यह भी पढ़े : power cut : कोटा शहर के इन इलाकों में गुरुवार को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक

आदिनाथ नगर-।, आईडिया ऑफिस, साई बाबा मंदिर, होटल तरुण, राजस्थान हॉस्पिटल, सुभाष मार्ग, बगड़िया भवन, आजाद मार्ग, तख्तेशाही रोड त्ठप् के पास, पार्क वाला मंदिर के पास लवकुश नगर-।, मेजर श्याम सिंह की कोठी डी ब्लॉक महेश नगर, गोवर्धन कॉलोनी, धुलेश्वर मंदिर के पास, भंडारी हॉस्पिटल, मूर्तिकला कॉलोनी, गायत्री नगर -ए खाली मैदान वाला ॥- टी/एफ, मंगल विहार पार्क के पास, गोकुल वाटिका पानी की टंकी के आसपास, ब्राइट फ्यूचर स्कूल के आसपास रानीसती नगर, निर्माण नगर -डी लेन न. 1,2,3,4, मकान न. ळ-32 श्याम नगर। ब्लॉक, मिर्ची पार्क के पास निर्माण नगर बी और आसपास के प्रभावित क्षेत्र।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Devotional juice showered in Algoja special Purnima satsang in the worship of Lord Gopal, satsangi reached from Aanwa and Barahpura.

गोपाल भगवान की आराधना में अलगोजा स्पेशल पूर्णिमा सत्संग में बरसा भक्ति रस, आंवा व बारहपुरा से पहुंचे सत्संगी

Various programs in Kota city on the birthday of PCC Secretary Shivkant Nandwana, 948 units of blood collected.

PCC सचिव शिवकांत नंदवाना के जन्मदिन पर कोटा शहर में विभिन्न कार्यक्रम, 948 यूनिट रक्त हुआ संग्रह