in ,

नशे ने 28 साल के बेटे को बनाया हैवान! 52 वर्षीय मां के साथ कर दिया घिनोना कांड, पहुंचा जेल

Addiction turned 28 year old son into a beast! A disgusting incident was done with 52 year old mother, sent to jail

बूंदी। राजस्थान के बूंदी जिले से रौंगटे खडे करने वाली एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने समाज को शर्मसार कर दिया है। यहां एक मां-बेटे के रिश्ते को तार-तार करने वाला घिनौना कृत्य हुआ। बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र में एक बेटे ने शराब के नशे में अपनी ही मां के साथ दुष्कर्म (Son raped his own mother while drunk) की वारदात को अंजाम दिया। बूंदी पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी शराब का आदी है।

घटनाक्रम के अनुसार, 28 वर्षीय बेटे ने अपनी 52 वर्षीय मां के साथ घिनौनी हरकत की। यह मामला 30 अगस्त का है जब महिला अपने भाई के गांव गई थी और साथ में आरोपी बेटा भी था। शाम के करीब 6 बजे, बेटे ने अपनी मां को घर चलने के लिए कहा, लेकिन मां ने मना कर दिया। इसके बाद बेटे ने जबरदस्ती मां को घर ले जाने के लिए तैयार किया और पैदल ही घर की ओर चल पड़ा। रास्ते में सुनसान जगह पर उसने अपनी मां के साथ दुष्कर्म (Rape of mother) किया। मां ने उसे रोकने के लिए हाथ जोड़े, बार-बार मां होने की दुहाई दी, लेकिन नशे में धुत बेटे ने उसकी एक न सुनी।

घटना के बाद, मां किसी तरह घर पहुंची, और उसके पीछे-पीछे आरोपी भी घर पहुंच गया। पीड़िता ने अपने छोटे बेटे और बेटी को इस भयानक घटना की जानकारी दी, जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। मां ने अपने छोटे बेटे और बेटी के साथ थाने पहुंचकर आरोपी बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने शराब के नशे में अपराध करने की बात स्वीकार की है। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़े : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था अनैतिक काम, पुलिस ने 4 युवतियों समेत 8 को पकड़ा

पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने कहा- जैसे ही घटना सामने आई, पुलिस ने बिना देरी किए आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे कोर्ट में पेश किया। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है। आरोपी नशे का आदी है और उसने इस दरिंदगी को अंजाम दिया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Immoral work was going on under the cover of spa center, police caught 8 people including 4 girls

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था अनैतिक काम, पुलिस ने 4 युवतियों समेत 8 को पकड़ा

Rajasthan: The fort of Bhangarh where souls wake up in the evening, the scariest place in India!

Rajasthan: भानगढ़ का वो किला जहां शाम होते ही जाग जाती हैं आत्माएं, भारत की सबसे डरावनी जगह!