Darken Hair Naturally : क्या आप जानते हैं कि आपके किचन में ही सफेद बालों का रामबाण इलाज छिपा हुआ है? कौन कहता है कि सफेद बालों के लिए महंगे प्रोडक्ट्स ही एकमात्र उपाय हैं? आप एक बार फिर से अपने घने और काले बालों के साथ कितने खूबसूरत दिखेंगे। अगर आपके बाल भी समय से पहले सफेद हो रहे हैं तो आप दादी-नानी के कुछ घरेलू नुस्खों को जरूर ट्राई करें। कुछ नेचुरल चीजों की मदद से आपको आसानी से सफेद बालों से छुटकारा (Get Rid Of White Hair) मिल सकता है।
सफेद बालों को कैसे काला करें?
खराब जीवनशैली (Bad Lifestyle) और अनहेल्दी डाइट (Unhealthy Diet) प्लान को फॉलो करने की वजह से अक्सर लोगों के बाल समय से पहले सफेद होने लगते हैं। कई हेयर प्रोडक्ट्स में हानिकारक रसायन होते हैं जो बालों को डैमेज करते हैं और उन्हें समय से पहले सफेद बनाने का मुख्य कारण बन सकते हैं। अगर आप भी सफेद बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको महंगे-महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स पर पैसे खर्च करने की जगह नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके देखना चाहिए। आइए ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में जानते हैं।
मेथी, भृंगराज और करी पत्ता जैसे घरेलू नुस्खे देंगे आपको काले बाल
मेथी दाना- पोटैशिमय रिच मेथी दाना (Fenugreek Seeds) आपके सफेद बालों को काला करने में असरदार (Effective) साबित हो सकता है। सबसे पहले आपको मेथी दाने को एक गिलास पानी में रात भर के लिए भिगोना है। अब अगली सुबह आपको इस पानी में आंवले का रस (Amla juice) मिक्स कर बालों की जड़ों पर अच्छी तरह से लगाना है। अच्छा परिणाम हासिल करने के लिए इस पैस्ट को बालों पर एक घंटे तक लगाकर रखें और फिर बालों को धोलें।
भृंगराज- सफेद बालों को काला करने के लिए भृंगराज (Bhringraj) का इस्तेमाल किया जा सकता है। औषधीय गुणों से भरपूर भृंगराज पाउडर या फिर भृंगराज तेल (Bhringraj Oil) को रात में अपने बालों की जड़ों में अच्छी तरह से लगाएं। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आप इसमें कोकोनट ऑइल भी मिक्स कर सकते हैं। अगली सुबह आप हेयर वॉश कर सकते हैं। आपको कुछ ही हफ्तों के अंदर पॉजिटिव असर (Positive Effect) दिखाई देने लगेगा।
करी पत्ता- अगर आप सफेद बालों को काला करना (Blacken Gray Hair) चाहते हैं तो आप अपने हेयर केयर (Hair Care) रूटीन में करी पत्ते को शामिल कर सकते हैं। सबसे पहले कोकोनट ऑइल में थोड़े से करी पत्ते (Curry Leaves) डालें और फिर इसे अच्छी तरह से गर्म कर लें। अब इस मिक्सचर को गुनगुना होने दें और फिर हल्के हाथों से इसे अपनी स्कैल्प पर मसाज करें। इस तरह से करी पत्ते के इस्तैमाल से आपके बाल नेचुरली काले होने लगेंगे।
ये नुस्खे क्यों कारगर हैं?
ये सभी नुस्खे प्राकृतिक (Prescription Natural) हैं और इनमें कोई हानिकारक रसायन नहीं होता है। ये आपके बालों को बिना किसी नुकसान पहुंचाए काला बनाते हैं।
यह भी पढ़े : White Hair Problem : क्या आप भी समय से पहले सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं? तो सफेद बालों को कहें अलविदा
अस्वीकरण-ः किसी भी नुस्खे को इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर या किसी विशेषज्ञ से सलाह लेना जरूरी है। अगर आपको किसी नुस्खे से एलर्जी है तो आप अन्य प्राकृतिक तेलों जैसे नारियल तेल, बादाम तेल या जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आर्टिकल सिर्फ सूचना के उद्देश्य से है। किसी भी बीमारी या समस्या के लिए हमेशा डॉक्टर की सलाह लें।