जयपुर, (मनोज टाक)। शंकरा आई हॉस्पिटल, जयपुर की ओर से स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें आदर्श जाट महासभा मालपुरा ब्लाक कार्यकारिणी की विशिष्ट सेवाओं की सराहना की गई। आदर्श जाट महासभा ब्लॉक मालपुरा द्वारा मानव धर्म हित में जब जब भी केम्प आयोजित किए गए निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में जरूरतमंद लोगों के निःशुल्क ऑपरेशन एवं दवा की व्यवस्था करवाने में आदर्श जाट महासभा का सराहनीय सहयोग रहा।
आदर्श जाट महासभा ब्लॉक मालपुरा द्वारा डिग्गी जाट धर्मशाला में शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर (Shankara Eye Hospital Jaipur) के चिकित्सक टीम के सहयोग से छह बार में आयोजित चिकित्सा शिविर में लगभग 400 व्यक्तियों का आंख का ऑपरेशन करवाया गया, जिसमें एक कीर्तिमान स्थापित किया है। अध्यक्ष सत्यनारायण सरुडिया एवं इनकी टीम ने मरीजो के लिए निःशुल्क भोजन पानी, रहने, ठहरने के लिए की गई व्यवस्थाओं की सभी ने सराहना की।

यह भी पढ़े : अखिल भारतीय श्री टाक क्षत्रिय महासभा का 25 अगस्त को होगा जयपुर में वैवाहिक परिचय सम्मेलन
उनके द्वारा किए गए इस कार्य के लिए शंकरा आई हॉस्पिटल विद्याधर नगर जयपुर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में आदर्श जाट महासभा के अध्यक्ष सत्यनारायण सरुडिया एवं महामंत्री बद्रीलाल दगोलिया की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। सत्यनारायण सरुडिया के नेतृत्व में आदर्श जाट महासभा मालपुरा की टीम समाज सेवा एवं मानवधर्म के क्षेत्र में श्रेष्ट कार्य कर रही हैं, इसके लिए साथ ही शंकरा आई हास्पिटल के मैनेजमेंट ने इस दौरान धर्मशाला में सुविधाऐं उपलब्ध करवाने के लिए पदाधिकारी पुर्व सरपंच एवं जाट धर्मशाला डिग्गी अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, मन्त्री रामकरण बगोलिया सहित धर्मशाला कार्यकारिणी कि भी भूरि भूरि प्रशंसा की।