in

अवैध बजरी परिवहन करते 4 ट्रैक्टर ट्रॉली को किया जप्त, 2 चालक गिरफ्तार, 2 फरार

Teacher ran away with a girl studying in class 12 of a government school, angry people locked the school

टोंक,(शिवराज बारवाल मीना)। निवाई उपखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत दतवास थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही (Action against illegal gravel transportation) करते हुए ग्राम किशोरपुरा से अवैध बजरी से भरे हुए 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त (4 tractor-trolleys filled with illegal gravel seized) किया हैं।

दतवास थाना प्रभारी हेमन्त जनागल ने बताया कि संजीव नैन जिला पुलिस अधीक्षक टोंक के निर्देशानुसार अवैध बजरी खनन व परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए विशेष अभियान के तहत मन थानाधिकारी हेमन्त जनागल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गश्त के दौरान कार्यवाही करते हुए सोमवार की मध्य रात्रि 12 बजे करीब ग्राम किशोरपुरा से अवैध रूप से बजरी का परिवहन करते हुए 4 ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर मौके से 2 ट्रैक्टर चालकों में विनोद पुत्र रामजीलाल रेगर निवासी गंगापुरा एवं महेन्द्र पुत्र मदनलाल रेगर निवासी गंगापुरा थाना दतवास जिला टोंक को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़े : सरकारी स्कूल की 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा को ले भागा टीचर, गुस्साए लोगों ने स्कूल में जड़ दिया ताला

जबकि 2 ट्रैक्टर चालक रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने वापसी में थाना हाजा पर 2 शेष फरार ट्रैक्टर-चालकों व उनके मालिकों के विरूद्ध अवैध बजरी परिवहन करने के आरोप में अपराध धारा 188, 379 आईपीसी व 4/21 एमएमआरडी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Teacher ran away with a girl studying in class 12 of a government school, angry people locked the school

सरकारी स्कूल की 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा को ले भागा टीचर, गुस्साए लोगों ने स्कूल में जड़ दिया ताला

Major fire broke out in Jodhpur Handicraft Factory, Army Fire Brigade team also reached along with fire brigade.

जोधपुर हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल के साथ आर्मी की फायर बिग्रेड टीम भी पहुंची