in

जोधपुर हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल के साथ आर्मी की फायर बिग्रेड टीम भी पहुंची

Major fire broke out in Jodhpur Handicraft Factory, Army Fire Brigade team also reached along with fire brigade.

जोधपुर। जिले की एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग (Major fire in handicraft factory) लग गई। आग की सूचना पर स्थानीय प्रशासन और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। 10 से अधिक दमकल आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं। हालांकि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सकता है।

जानकारी के अनुसार जोधपुर के बासनी इंडस्ट्रियल एरिया (Basni Industrial Area of ​​Jodhpur) में स्थित आर्ट एंड क्राफ्ट हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में बुधवार शाम अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री होने की वजह से केमिकल और लकड़िया भूसा बोर्ड के साथ तैयार माल बहुत ज्यादा तादाद में था। ऐसे में आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।

हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन पुलिस प्रशासन के साथ दमकल कर्मचारी मौके पर बने हुए हैं। आग बुझाने का लगातार प्रयास जारी रहा। आगजनी की घटना में करोड़ों रुपए के नुकसान की बात कही जा रही है। बासनी थाना अधिकारी शफीक खान ने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। फैक्ट्री मालिक विनोद राजपुरोहित भी सूचना पर मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि यहां पर हैंडीक्राफ्ट का तैयार माल बहुत अधिक तादाद में था ऐसे में आग से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।

.आसपास के फैक्ट्री के लोग भी मौके पर पहुंचे हैं और सहयोग किया जा रहा है कि आग पर नियंत्रण जल्द हो जाए। नगर निगम इंडस्ट्रियल एरिया के साथ-साथ आर्मी की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची (Army fire brigade also reached the spot) है। मौके पर 10 से अधिक दमकलों ने 40 से अधिक चक्कर किए हैं। इसके साथ ही पानी के टेंकर भी मौके मंगाए गए है।

यह भी पढ़े : सरकारी स्कूल की 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा को ले भागा टीचर, गुस्साए लोगों ने स्कूल में जड़ दिया ताला

पुलिस अधिकारियों के साथ एसडीम भी मौके पर पहुंचे। प्रशासन का प्रयास है कि आगजनी पर नियंत्रण के साथ ही आसपास की फैक्ट्री में आग ना फैले और किसी भी श्रमिक को आग से नुकसान नहीं हो। इसको लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है आगजनी की घटना के वक्त अंदर श्रमिक काम कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को बाहर निकाल समाचार लिखे जाने तक किसी के हतात होने की कोई सूचना नहीं है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Teacher ran away with a girl studying in class 12 of a government school, angry people locked the school

अवैध बजरी परिवहन करते 4 ट्रैक्टर ट्रॉली को किया जप्त, 2 चालक गिरफ्तार, 2 फरार

Lift chain broken, officers trapped in 1785 feet deep mine rescued, one dead, 4 seriously injured

लिफ्ट की चेन टूटी,1785 फीट गहरी खदान फंसे 15 अधिकारी निकाले, एक की मौत, 4 गंभीर घायल