जयपुर। नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते राजस्थान के मौसम में तगड़ा बदलाव हुआ हैै। बीते रविवार 12 मई को राजस्थान के कई हिस्सों में मेघगर्जन, वज्रपात और झोंकेदार हवाओं की स्थिति देखी गई। आज 13 मई सोमवार को मौसम केंद्र जयपुर (Weather Center Jaipur) ने राजस्थान के बारां, भरतपुर समेत आसपास के हिस्सों में तेज धूल भरी आंधी का अलर्ट जारी (Alert issued for severe dust storm) किया है। साथ ही कुछ जगहों पर बारिश भी हो सकती है।
मौसम विभाग की तरफ से सोमवार को भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, उदयपुर, बाड़मेर, चूरू, जालोर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, डुंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, बारां, झुंझुनू, करौली, कोटा, सीकर, सिरोही, पाली, जोधपुर, नागौर और टोंक में बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान यहां तेज आंधी चल सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, दो दिन तक तापमान सामान्य रहेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। वहीं, 14 मई से तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना है।
IMD ने कहा कि 13 मई तक राजस्थान में धूल भरी आंधी और तूफान के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। इन जिलों में हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े: राजस्थान में अगले 48 घंटे के लिए इन जिलों में मौसम विभाग ने दिया आंधी और बारिश का अलर्ट
इससे पहले, शुक्रवार को रेगिस्तानी राज्य में बारिश और आंधी के कारण तापमान में गिरावट देखी गई। हवाएं 40-50 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंच सकती हैं। आईएमडी ने कहा, 12-13 मई को कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश और तूफान जारी रहने की भी संभावना है।
13 मई तक पूर्वी भारत में और 15 मई तक मध्य और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होगी।